Buzzing Stocks:आज फोकस में रहने वाले आईटीसी, इंडसइंड बैंक, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Oct 20, 2022 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
Bharat Electronics को Triton Electric Vehicle India से बैटरी पैक के लिए 8,060 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

    Results on October 20: ITC to be in focus ahead of September FY23 quarter earnings on October 20. आज 20 अक्टूबर 2022 को ITC, Asian Paints, Axis Bank, Bajaj Finance, Tata Consumer Products, Colgate Palmolive, Aarti Drugs, Canara Bank, Central Bank of India, Clean Science and Technology, Coforge, Dixon Technologies, Happiest Minds Technologies, ICRA, Indian Energy Exchange, ICICI Securities, L&T Finance Holdings, Mphasis, Nazara Technologies, Shriram Transport Finance, Symphony, Tanla Platforms, United Breweries, Union Bank of India और UTI Asset Management Company अपने सितंबर तिमाही के नतीजें जारी करेंगी।

    IndusInd Bank

    सालाना आधार पर बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 57% बढ़कर 1,805 करोड़ रुपये रहा। लोअर प्रोविजंस की वजह से मुनाफा बढ़ा। बैंक की NII 18% बढ़कर 4,302 करोड़ रुपये रही।


    Bharat Electronics

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडिया (Triton Electric Vehicle India) से बैटरी पैक के लिए 8,060 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

    Life Insurance Corporation of India

    भारतीय जीवन बीमा निगम LIC (Lanka) में 13.20 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह निवेश भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण और सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका की मंजूरी के अधीन है। एलआईसी लंका भारत के एलआईसी और श्रीलंका के बार्टलेट समूह (Bartleet Group) का एक संयुक्त उद्यम है।

    Havells India

    सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 38% घटकर 187 करोड़ रुपये रहा। लोअर ऑपरेटिंग इंकम की वजह से मुनाफा घटा। कंपनी की आय 13.6% बढ़कर 3,679.5 करोड़ रुपये रही।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें रहेगा एक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    Inox Leisure

    तिमाही आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में घाटा 40.37 करोड़ रुपये रहा। कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस, लोअर टॉपलाइन की वजह से कंपनी को घाटा हुआ। कंपनी की आय 36% घटकर 374.12 करोड़ रुपये रही।

    Max Financial Services

    सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 29% बढ़कर 61.61 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और अन्य इंकम की वजह से मुनाफा बढ़ा। कंपनी की आय 9,316 करोड़ रुपये रही।

    NHPC

    भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.02% हिस्सेदारी बेच दी है। इससे कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 7.23 प्रतिशत से घटकर 5.2 प्रतिशत रह गई।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Oct 20, 2022 8:36 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।