सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे, तिमाही आधार पर आय 6% गिरकर 476 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 26% गिरकर 103 करोड़ रुपये, EBITDA 19% घटकर 147 करोड़ रुपये रहा
2- LIBERTY (Red)
METRO BRANDS ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये
3- KHADIM (Red)
METRO BRANDS ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये
4- SHOPPERS STOP (Green)
सालाना आधार पर Q2 में 4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। कंपनी की आय 58% बढ़कर 1013 करोड़ रुपये रही, EBITDA 128% बढ़ा
5-INOX LEISURE (Red)
ऑक्यूपेंसी रेट 30% से घटकर 17%, हुआ ऐवरेज टिकट प्राइस 215 रुपये रहा। तिमाही आधार पर SPH सबसे ज्यादा बढ़कर 102 रुपये हुआ
6- DIXON TECH (Red)
निवेश एनालिस्ट के साथ बैठक से पहले शेयर में दबाव की आशंका है
7- ICICI BANK (RED)
आज इसके नतीजे आने वाले हैं लिहाजा शेयर में दबाव की आशंका है
8- CANARA BANK (RED)
आज इसके नतीजे आने वाले हैं लिहाजा शेयर में दबाव की आशंका है
9- L&T FINANCE (RED)
आज इसके नतीजे आने वाले हैं लिहाजा शेयर में दबाव की आशंका है
10- UBL (GREEN)
आज इसके नतीजे आने वाले हैं जो कि बेहतर रह सकते हैं लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )