सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें रहेगा एक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 20, 2022 पर 7:57 AM
Story continues below Advertisement
INDUSIND BANK का Q2 में NII 18% बढ़कर 4,302 करोड़ रुपये रही जबकि मुनाफा 56% बढ़कर 1,787 करोड़ रुपये रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1) INDUSIND BANK (Green)

    Q2 में NII 18% बढ़कर 4,302 करोड़ रुपये, मुनाफा 56% बढ़कर 1,787 करोड़ रुपये रहा


    2) QUICK HEAL TECHNOLOGIES (Green)

    Q2 में आय 61 करोड़ रुपये से बढ़कर 101 करोड़ रुपये रही, मुनाफा बढ़कर 22 करोड़ रुपये रहा

    3) VASCON ENGINEERS (Green)

    मुंबई में पहला री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला। 3 साल में प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद, 225 करोड़ रुपये की आय संभव है

    4) PTC INDUSTRIES (Green)

    इक्विटी/वॉरंट के जरिए फंड जुटाने पर आज बोर्ड की बैठक होने जा रही है

    5) LUPIN (Red)

    अक्टूबर में US FDA ने पुणे की बायोटेक प्लांट का दौरा किया। US FDA को 17 आपत्तियां मिलीं, फॉर्म 483 जारी किया है

    6) HAVELLS (Red)

    Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 38% घटकर 187 करोड़ रुपये रहा। आय 3679 करोड़ रुपये, जबकि EBITDA 36% गिरकर 286.8 करोड़ रुपये रहा

    7. SAGAR CEMENTS (Red)

    Q2 में EBITDA 91% घटकर 6 करोड़ रुपये रहा, मार्जिन 16% से घटकर 1% रही

    8. DCM SHRIRAM (Red)

    Q2 में EBITDA 3% घटकर 302 करोड़ रुपये रहा, मार्जिन 15% से घटकर 11% रही

    9. NAVIN FLOURINE (Red)

    Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे रहे, मार्जिन 25.8% से घटकर 24.6% रही

    10. ICICI BANK (Red)

    कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है

    Muhurat Trading: दिवाली के 'मुहूर्त' में किन शेयरों पर लगाए दांव, जानें 3 ब्रोकरेज फर्मों के बताए टॉप स्टॉक्स

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- METRO BRANDS (Red)

    Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे, तिमाही आधार पर आय 6% गिरकर 476 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 26% गिरकर 103 करोड़ रुपये, EBITDA 19% घटकर 147 करोड़ रुपये रहा

    2- LIBERTY (Red)

    METRO BRANDS ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये

    3- KHADIM (Red)

    METRO BRANDS ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये

    4- SHOPPERS STOP (Green)

    सालाना आधार पर Q2 में 4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। कंपनी की आय 58% बढ़कर 1013 करोड़ रुपये रही, EBITDA 128% बढ़ा

    5-INOX LEISURE (Red)

    ऑक्यूपेंसी रेट 30% से घटकर 17%, हुआ ऐवरेज टिकट प्राइस 215 रुपये रहा। तिमाही आधार पर SPH सबसे ज्यादा बढ़कर 102 रुपये हुआ

    6- DIXON TECH (Red)

    निवेश एनालिस्ट के साथ बैठक से पहले शेयर में दबाव की आशंका है

    7- ICICI BANK (RED)

    आज इसके नतीजे आने वाले हैं लिहाजा शेयर में दबाव की आशंका है

    8- CANARA BANK (RED)

    आज इसके नतीजे आने वाले हैं लिहाजा शेयर में दबाव की आशंका है

    9- L&T FINANCE (RED)

    आज इसके नतीजे आने वाले हैं लिहाजा शेयर में दबाव की आशंका है

    10- UBL (GREEN)

    आज इसके नतीजे आने वाले हैं जो कि बेहतर रह सकते हैं लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Oct 20, 2022 7:44 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।