LG Electronics Share Price: करीब दो महीने पहले घरेलू मार्केट में धमाकेदार एंट्री के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में जो दबाव दिखना शुरू हुआ कि एक कारोबारी दिन पहले यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। अब तो लगातार खरीदारी की सलाह के बाद एक ब्रोकरेज फर्म ने पहली बार इसे लेकर बेयरेश रुझान अपनाया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिड्यूस रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। आज बीएसई पर यह 2.08% की गिरावट के साथ ₹1565.35 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.29% टूटकर ₹1562.00 तक आ गया था। ओवरऑल बात करें तो इसे करने वाले 12 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है तो कोटक ने इसे रिड्यूस रेटिंग दी है।
LG Electronics पर ब्रोकरेज फर्म क्यों हुआ बेयरेश?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ₹1600 के फेयर वैल्यू पर रिड्यूस रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मौजूदा लेवल पर यह शेयर फेयर वैल्यू पर है। कोटक के मुताबिक देश में तगड़े कॉम्पटीशन वाले एंप्लॉएंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में एलजी का दबदबा इसके मजबूत ब्रांड इक्विटी, गहरे डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, कैटेगरी-फर्स्ट प्रोडक्ट इनोवेशंस और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के चलते है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अफोर्डेबल एप्लाएंसेज, नई कैटेगरीज में विस्तार के साथ-साथ एक्सपोर्ट और बी2बी में तेजी से इसकी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसे पैरेंट कंपनी एलजी का मजबूत सपोर्ट मिला हुआ है जिससे इनोवेशन के मामले में यह बाकी कंपनियों की तुलना में आगे है। साथ ही इसका पोर्टफोलियो इतना बड़ा है कि इसका दबदबा मास और प्रीमियम कैटेगरीज, दोनों में है। हालांकि अब रिस्क की बात करें तो मार्केट शेयर में गिरावट के साथ-साथ रॉयल्टी जैसी शर्तों में बदलाव और सरकारी ग्रांट में कमी से इसे झटका लग सकता है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-28 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 10% और प्रति शेयर कमाई (EPS) 10% की रफ्तार से बढ़ सकता है।
अब तक कैसी रही एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों की चाल?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 14 अक्टूबर 2025 को एंट्री हुई थी। इसके ₹₹11,607 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹1140 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। लिस्टिंग के ही दिन यह ₹1736.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इस रिकॉर्ड हाई से यह दो ही महीने में यह 11.71% टूटकर 9 दिसंबर 2025 को ₹1533.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।