Muhurat Trading: दिवाली के 'मुहूर्त' में किन शेयरों पर लगाए दांव, जानें 3 ब्रोकरेज फर्मों के बताए टॉप स्टॉक्स
ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक सिक्योरिटीज के बताए इन शेयरों पर दांव लगाकर निवेशक अगले एक साल में 10 से 30 फीसदी तक की कमाई कर सकते हैं
Muhurat Trading: नए संवत के पहले घंटे के दौरान किए गए इक्विटी निवेश को शुभ माना जाता है
भारतीय शेयर बाजार के नए संवत में प्रवेश के मौके को काफी शुभ माना जाता है। पारंपरिक हिंदू कैलेंडर के हिसाब से यह नए नए साल में प्रवेश की शुरुआत होती है। निवेशकों के बीच ऐसी धारणा है कि नए संवत के पहले घंटे के दौरान किया गया इक्विटी निवेश, पूरे साल के लिए सफलता, समृद्धि और सौभाग्य लाता है। इस दिन के ट्रेडिंग को 'मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading)' कहा जाता है।
इस साल भी ब्रोकरेज फर्म भारतीय शेयरों को लेकर बुलिश हैं और अगले एक साल में इनसे मजबूत रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक सिक्योरिटीज के 'संवत 2079 (SAMVAT 2079)' के लिए टॉप पिक्स नीचे दिए गए हैं-
ICICI सिक्योरिटीज के टॉप पिक्स
अपोलो टायर्स (Apollo Tyres)
ब्रोकरेज ने अपोलो टायर्स के शेयरों को बॉय रेटिंग दी है और इसे 335 रुपये के साथ टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 25 फीसदी अधिक है।
आयशर मोटर्स (Eicher Motors)
ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी आयशर मोटर्स को ब्रोकरेज ने 4,170 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 23 फीसदी अधिक है।
कोफोर्ज (Coforge)
ब्रोकरेज ने आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज के शेयरों को बाय रेटिंग देते हुए इसे 4,375 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 22 फीसदी अधिक है।
लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels)
ब्रोकरेज ने लेमन ट्री होटल्स के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 110 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 29 फीसदी अधिक है।
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज (Healthcare Global Enterprises)
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज के शेयरों को ब्रोकरेज ने 345 रुपये के टारगेट प्राइस तक खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 17 फीसदी अधिक है।
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India)
ब्रोकरेज ने कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों को बाय रेटिंग इसे 890 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 28 फीसदी अधिक है।
हैवल्स इंडिया (Havells India)
ब्रोकरेज ने हैवल्स इंडिया के शेयरों को 1,650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 29 फीसदी अधिक है।
JM फाइनेंशियल सर्विसेज के टॉप पिक्स
केपीआईटी टेक्नोलॉजी (KPIT Technology)
ब्रोकरेज ने KPIT टेक्नोलॉजी के शेयरों को बॉय रेटिंग दी है और इसे 830 रुपये के साथ टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 28 फीसदी अधिक है।
स्काइफलर इंडिया (Schaefflers India)
स्काइफलर इंडिया को ब्रोकरेज ने 4,045 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 27 फीसदी अधिक है।
प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries)
ब्रोकरेज ने आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज के शेयरों को बाय रेटिंग देते हुए इसे 550 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 27 फीसदी अधिक है।
चोलमंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी (Cholamandalam Investment & Finance Company)
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज के शेयरों को ब्रोकरेज ने 950 रुपये के टारगेट प्राइस तक खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 28 फीसदी अधिक है।
दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite)
ब्रोकरेज ने दीपक नाइट्रेट को बाय रेटिंग इसे 2,730 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 21 फीसदी अधिक है।
कोटक सिक्योरिटीज के टॉप पिक्स
एजिस लॉजिस्टिक (Aegis Logistics)
ब्रोकरेज ने एजिस लॉजिस्टिक के शेयरों को बॉय रेटिंग दी है और इसके 330 रुपये के साथ टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 20 फीसदी अधिक है।
सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
ब्रोकरेज ने फार्मा कंपनी सिप्ला को 1,215 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 10 फीसदी अधिक है।
DLF लिमिटेड
ब्रोकरेज ने DLF के शेयरों को बाय रेटिंग देते हुए इसे 410 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 14.3 फीसदी अधिक है।
इंफोसिस (Infosys)
ब्रोकरेज ने इंफोसिस के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 1,750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 18.7 फीसदी अधिक है।
SRF लिमिटेड
SRF लिमिटेड के शेयरों को ब्रोकरेज ने 2,830 रुपये के टारगेट प्राइस तक खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 13.4 फीसदी अधिक है।