Vidya Wires Shares: 52 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुआ शेयर; अब निवेशक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Vidya Wires Share Price: आईपीओ को मिले बंपर सब्सक्रिप्शन के बावजूद विद्या वायर्स के शेयर बुधवार 10 दिसंबर को सपाट लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को मायूसी हुई। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 52 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। वहीं बीएसई पर इसके शेयरों ने 52.13 रुपये के भाव पर शुरुआत की, जो इसके 52 रुपये के आईपीओ प्राइस के ही बराबर था

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 12:48 PM
Story continues below Advertisement
Vidya Wires Shares: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर ₹52 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ

Vidya Wires Share Price: आईपीओ को मिले बंपर सब्सक्रिप्शन के बावजूद विद्या वायर्स के शेयर बुधवार 10 दिसंबर को सपाट लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को मायूसी हुई। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 52 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। वहीं बीएसई पर इसके शेयरों ने 52.13 रुपये के भाव पर शुरुआत की, जो इसके 52 रुपये के आईपीओ प्राइस के ही बराबर था। यह यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से भी कम रही, जहां इसके शेयरों के 7 प्रतिशत के प्रीमियम साथ लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही थी। लिस्टिंग के बाद विद्या वायर्स मार्केट कैप करीब 1,226 करोड़ रुपये के आसपास था।

दिलचस्प बात यह है कि IPO के दौरान निवेशकों का जोश कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था। विद्या वायर्स का आईपीओ 3 से 5 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था और एक घंटे के अंदर ही पूरा सब्सक्राइब हो गया था। आखिरी दिन तक इस आईपीओ को कुल 26.59 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने लिस्टिंग से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 90 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी क्या करती है?

विद्या वायर्स देश की उन अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो वाइंडिंग और कंडक्टिविटी के लिए इस्तेमाल होने वाले हाई-प्रिसीजन उत्पाद बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रिसिजन-इंजीनियर्ड इनेमल वायर्स, इनेमल कॉपर रेक्टेंगुलर स्ट्रिप्स, पेपर-इंसुलेटेड कॉपर कंडक्टर्स, कॉपर बसबार और बेयर कॉपर कंडक्टर्स, स्पेशल वाइंडिंग वायर्स, PV रिबन और एल्युमीनियम पेपर-कवर्ड स्ट्रिप्स वगैरह शामिल हैं।


इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एनर्जी जेनरेशन और ट्रांसमिशन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, इलेक्ट्रिक मोटर, क्लीन एनर्जी सिस्टम, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और रेलवे जैसे अलग-अलग जरूरी एप्लिकेशन में किया जाता है।

Vidya Wires Shares: खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

अब आता है सबसे बड़ा सवाल। इस फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयर को खरीदा जाए, बेचा जाए या होल्ड किया जाए? कांतिलाल छगनलाल सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड महेश ओझा कहते हैं कि Vidya Wires अपनी राइवल कंपनियों जैसे प्रीसिजन वायर्स (Precision Wires) और राम रत्न (Ram Ratna) की तुलना में बेहतर प्रोडक्ट मिक्स रखती है। कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी भी मजबूत है।

उन्होंने बताया कि FY25 की अनुमानित कमाई के आधार पर कंपनी 27.1 के P/E पर ट्रेड कर रही है और EV/Sales 0.7 है, जो अपने पीयर्स की तुलना में डिस्काउंट पर है। कंपनी लगातार मजबूत रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दिखा रही है। यही वजह है कि उनका मानना है कि निवेशकों को इस स्टॉक को मीडियम से लॉन्ग टर्म तक होल्ड करना चाहिए।

IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल

कंपनी IPO से मिली रकम को अपनी सब्सिडियरी ALCU में नए प्रोजेक्ट्स लगाने, कर्ज़ घटाने और कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल करेगी। इसका मतलब है कि कंपनी आने वाले समय में क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जिससे भविष्य का ग्रोथ आउटलुक और बेहतर हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Stocks News: स्मॉलकैप कंपनी को NHAI से मिला ₹328 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 10% तक उछले

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।