Gainers & Losers: Meesho, Groww और LG जैसे 10 स्टॉक्स; अपनी इन खास वजहों से रही तेज हलचल

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज मीशो (Meesho), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) और ग्रो (Groww) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 16:17
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: अमेरिकी फेड की मौद्रिक नीतियों के ऐलान से पहले आज घरेलू स्टॉक मार्केट में शुरुआती तेजी के बाद मुनाफावसूली का दबाव दिखा। आज सेंसेक्स (Sensex) 275.01 प्वाइंट्स यानी 0.32% की गिरावट के साथ 84,391.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 81.65 प्वाइंट्स यानी 0.32% की फिसलन के साथ 25,758.00 पर बंद हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीतियों के कमेटी की बैठक के बाद ब्याज दरों से जुड़ा ऐलान होगा। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

AU Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹993.45 (+2.30%)
सरकार ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को विदेशी निवेश की सीमा अपनी पेड-अप कैपिटल के 74% तक बढ़ाने की मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.76% उछलकर एक साल के हाई ₹1007.65 पर पहुंच गए।

Hindustan Zinc । मौजूदा भाव: ₹512.60 (+4.48%)
चांदी उछलकर $61 के पार पहुंची तो हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.34% उछलकर ₹516.80 तक पहुंच गए। चांदी की तेजी का असर इसके शेयरों पर इसलिए पड़ा क्योंकि यह देश की इकलौती प्योर लिस्टेड सिल्वर प्ले है। चांदी की इसके ईबीआईटी यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 40-45% हिस्सेदारी है।

Highway Infra । मौजूदा भाव: ₹63.65 (+2.51%)
एनएचएआई से ₹328 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर हाईवे इंफ्रा के शेयर आज इंट्रा-डे में 12.98% उछलकर ₹70.15 पर पहुंच गए।

Meesho । मौजूदा भाव: ₹170.20 (+53.33%)
81 गुना से अधिक सब्सक्राइब होने के बाद मीशो के ₹111 के शेयर आज करीब 46% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद इंट्रा-डे में ₹177.55 तक पहुंच गए यानी कि आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 59.95% तक पहुंच गया।

Surya Roshni । मौजूदा भाव: ₹256.50 (+1.81%)
सूर्या रोशनी को सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड माइल्ड स्टील पाइप्स की सप्लाई के लिए जीएसटी मिलाकर ₹168.71 करोड़ का घरेलू ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.60% उछलकर ₹258.50 पर पहुंच गए। इस ऑर्डर पर जून 2026 तक सप्लाई पूरी करनी है

LG Electronics । मौजूदा भाव: ₹1565.35 (-2.08%)
पहली बार किसी ब्रोकरेज फर्म ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर बेयरेश रुझान अपनाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.29% टूटकर ₹1562.00 पर आ गए। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ₹1600 के फेयर वैल्यू पर रिड्यूस रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।

Dixon Tech । मौजूदा भाव: ₹12344.40 (-8.70%)
एनएसई पर ₹12,997.00 के भाव पर ₹195.84 करोड़ में 1.50 लाख से अधिक शेयरों की ब्लॉक डील पर डिक्सन टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.31% टूटकर ₹12263.05 पर आ गए।

Groww (Billionbrains Garage Ventures) । मौजूदा भाव: ₹146.00 (-2.47%)
14.9 करोड़ शेयरों यानी 2% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का एक-महीने का लॉक-इन पीरियड समाप्त होने पर ग्रो के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.11% टूटकर ₹142.05 पर आ गए।

Baazar Style Retail । मौजूदा भाव: ₹322.30 (-1.92%)
बाजार स्टाईल रिटेल ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा मैदान के हिंद अपार्टमेंट में अपना स्टाईलबाजार स्टोर बंद किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.50% टूटकर ₹317.10 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

Kaynes Tech । मौजूदा भाव: ₹3882.20 (-10.46%)
एनएसई पर ₹4,349.00 के भाव पर 37.5 हजार से अधिक शेयरों की ₹16.34 करोड़ में ब्लॉक डील पर कीन्स टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 11.07% टूटकर ₹3855.55 पर आ गए।