Nifty Outlook and Strategy : बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। साथ ही NBFCs सरकारी बैंक और रियल्टी में भी रौनक है। लेकिन एनर्जी और FMCG पर दबाव देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
शॉर्ट टर्म में इंडेक्स पर दबाव बने रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,700 पर है। अगर यह लेवल टूटता है, तो इसमें 25,610 और 25,530 की ओर गिरावट आ सकती है

Nifty Outlook : बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से 120 अंक सुधरकर 25800 के ऊपर आ गया है। वहीं बैंक निफ्टी में भी दिन के निचले स्तर से करीब 350 अंकों की तेजी है। उधर मिड और स्मॉलकैप में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। फेड रेट कट के चलते टाटा स्टील में तेजी है। यह शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। वेदांता, मुथुट फाइनेंस और लिंडे इंडिया में मजबूती है। हिंदुस्तान जिंक आज भी वायदा का टॉप गेनर बना। HDFC AMC में भी तेजी। अदानी एनर्जी अच्छी खरीदारी दिख रही है।

मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। साथ ही NBFCs सरकारी बैंक और रियल्टी में भी रौनक है। लेकिन एनर्जी और FMCG पर दबाव देखने को मिल रहा है।

आज कैपिटल मार्केट शेयरों में ज्यादा रौनक है। यह इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। KFIN टेक, नुवामा और 360 ONE वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही BSE, CDSL और एंजेल वन में भी अच्छी मजबूती कायम है।


कल की तगड़ी पिटाई के बाद EMS शेयर फिर से उबरने की कोशिश में हैं। 3-4 फीसदी चढ़कर डिक्सन और KAYENS टेक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही PG ELECTROPLAST में भी अच्छी मजबूती दिख रही है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सेंट्रम ब्रोकिंग के हेड- इक्विटी टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च,नीलेश जैन का कहना है कि कल लगातार तीसरे सेशन में भी बाज़ार दबाव में रहे। निफ्टी 25,800 के लेवल से नीचे बंद हुआ। इंडेक्स ने बढ़ते हुए वेज पैटर्न को भी तोड़ दिया है, जिससे 26,000 के पास मज़बूत रेजिस्टेंस बन गया है, जो 21-DMA के साथ मेल खाता है। MACD सेल सिग्नल के साथ-साथ बेयरिश RSI डाइवर्जेंस भी सावधानी वाले सेंटिमेंट को और मज़बूत करता है और कमज़ोर मोमेंटम का संकेत दे रहा है।

नीचे की तरफ, अगला अहम सपोर्ट 50-DMA पर (25,690 के आसपास) है। कुल मिलाकर, बाज़ार का स्ट्रक्चर अभी भी कमज़ोर है। जब तक निफ्टी 26,000 का लेवल वापस हासिल नहीं कर लेता, तब तक सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि बाजार पर मंदड़िए हावी हैं। कल निफ्टी पिछले दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे मंदी का रुझान और मज़बूत हुआ। इंडेक्स को एक बार फिर 50 EMA के पास सपोर्ट मिला। डेली टाइमफ्रेम पर RSI अपने हालिया कंसोलिडेशन से नीचे फिसल गया है। इसके अलावा, इंडेक्स ने 25,318 से 26,325 तक की पिछली तेज़ी के 50 प्रतिशत रिट्रेसमेंट लेवल को तोड़ दिया है, जो और कमज़ोरी आने का संकेत है।

शॉर्ट टर्म में इंडेक्स पर दबाव बने रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,700 पर है। अगर यह लेवल टूटता है, तो इसमें 25,610 और 25,530 की ओर गिरावट आ सकती है। ऊपर की तरफ, रेजिस्टेंस 25,870 और 25,960 पर है।

Gold price today : US रेट कट ने सोने-चांदी में भरा जोश, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

बैंक शेयरों पर बात करते हुए रूपक डे ने कहा कि बैंक निफ्टी ने लगातार दो बेयरिश रिवर्सल पैटर्न बनाए हैं। पहला, एक बेयरिश हरामी, जिसके बाद एक डार्क क्लाउड कवर बना। डेली RSI भी बेयरिश क्रॉसओवर में है,जो कमजोर सेंटीमेंट को और मजबूत कर रहा है। इंडेक्स पिछले सितंबर के बाद पहली बार 21 EMA से नीचे बंद हुआ है, जिससे बेयरिश रुझान और मजबूत हुआ है। शॉर्ट टर्म में,कमजोरी बनी रहने की उम्मीद है। नीचे की तरफ, इंडेक्स 58,500 की ओर जा सकता है। ऊपर की तरफ,रेजिस्टेंस 59,600 पर है। जब तक यह इस लेवल से नीचे ट्रेड करता है, तब तक इंडेक्स के सेल-ऑन-राइज कैंडिडेट बने रहने की संभावना है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।