हाल ही में लिस्ट हुई पाइन लैब्स लिमिटेड के शेयरों के लिए एक महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड 12 दिसंबर को खत्म हो रहा है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, इसके बाद कंपनी के 3.97 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो जाएंगे। ये शेयर कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 3% हैं। गुरुवार के मार्केट लेवल के आधार पर, जो शेयर कल ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे, उनकी कीमत लगभग 960 करोड़ रुपये है। पाइन लैब्स का शेयर 11 दिसंबर को BSE पर 241 रुपये पर बंद हुआ है।
यह ध्यान रखना जरूरी है कि किसी कंपनी के लिए शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि ट्रेड के लिए फ्री होने वाले सभी शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। ये शेयर सिर्फ ट्रेड करने के लिए पात्र हो जाते हैं।
यह इस हफ्ते पाइन लैब्स में शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने का दूसरा मामला है। इससे पहले 8 दिसंबर को भी एक शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हुआ था। उस दौरान कंपनी के 1.98 करोड़ शेयर या आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 2% ट्रेड के लिए फ्री हुआ था।
नवंबर में हुई थी लिस्ट, 2.48 गुना भरा था IPO
फिनटेक कंपनी Pine Labs 14 नवंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसका 3900.17 करोड़ रुपये का IPO 2.48 गुना भरा था। Pine Labs मुख्यतः PoS (पॉइंट ऑफ सेल) टर्मिनल के जरिए ऑफलाइन पेमेंट्स पर फोकस्ड रही है। लेकिन अब यह अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार कर रही है, जैसे कि ऑनलाइन पेमेंट्स (Fave), बाय नाउ पे लेटर सर्विसेज, इनवॉइस मैनेजमेंट, गिफ्टिंग सॉल्यूशंस आदि।
कंपनी का मार्केट कैप 27600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर बीएसई पर अभी तक 283.70 रुपये का रिकॉर्ड हाई और 231 रुपये का रिकॉर्ड लो देख चुका है। नवंबर महीने में ब्रोकरेज एमके ग्लोबल ने पाइन लैब्स के शेयर के लिए 'रिड्यूस' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया था। टारगेट प्राइस 210 रुपये प्रति शेयर रखा था।
Pine Labs की वित्तीय सेहत
पाइन लैब्स का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 5.97 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी 32 करोड़ रुपये के घाटे में थी। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 649.90 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2024 तिमाही में 551.57 करोड़ रुपये था। खर्च 8 प्रतिशत बढ़कर 661.68 करोड़ रुपये के रहे। एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 62 प्रतिशत बढ़कर सितंबर 2025 तिमाही में 122 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 14 प्रतिशत से बढ़कर 19 प्रतिशत दर्ज किया गया।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।