Share Market Today: लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 275 अंक टूटा, डूब गए ₹1 लाख करोड़

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 10 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की थी, लेकिन दोपहर आते-आते यह अपनी सारी बढ़त खोकर लाल निशान में आ गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 275.01 अंक या 0.32% गिरकर 84,391.27 के स्तर पर बंद हुआ

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 16:15
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 10 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की थी, लेकिन दोपहर आते-आते यह अपनी सारी बढ़त खोकर लाल निशान में आ गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 275.01 अंक या 0.32% गिरकर 84,391.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.65 अंक 0.32 फीसदी लुढ़ककर 25,758 के स्तर पर बंद हुआ।

ब्रॉडर मार्केट में यह गिरावट और भी तेज रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.58 फीसदी की गिरावट रही। इस गिरावट की सबसे अधिक आईटी, टेलीकॉम, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल्स और इंडस्ट्रियल्स शेयरों पर देखने को मिला। हालांकि मेटल और एनर्जी शेयरों मे तेजी दिखी, जिससे बाजार को कुछ सपोर्ट मिला।

बाजार में क्यों आई गिरावट?
शेयर बाजार की नजरें अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैठक के नतीजों पर टिकी हैं, जिसके आज देर शाम आने की उम्मीद है। फेड के फैसलों से पहले निवेशक आज के कारोबार में जोखिम लेने से बचते दिखे। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से कमजोर सेंटीमेंट ने भी मार्केट के सेंटीमेंट पर असर डाला।

निवेशकों के ₹1.09 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 463.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 464.91 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.09 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.09 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 1 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद सन फार्मा (Sun Pharma), आईटीसी (ITC), एनटीपीसी (NTPC) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 0.43 फीसदी से लेकर 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटरनल (Eternal) का शेयर 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, ट्रेंट (Trent), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), इंफोसिस (Infosys) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 0.84 फीसदी से लेकर 1.66 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,337 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,337 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,899 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,289 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 149 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 74 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 136 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।