Nifty Outlook and Strategy : दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : अदानी ग्रुप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। ब्लॉक डील के बाद अदानी ग्रीन करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर है। ये डील 225 करोड़ शेयरों में हुई है। लार्ज ट्रेड की वैल्यू करीब 2200 करोड़ रुपए है। वहीं दूसरे अदानी ग्रुप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। अदानी एनर्जी करीब 3 फीसदी भागा है

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 11:08 AM
Story continues below Advertisement
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड की टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि निफ्टी को 25,950–26,000 पर लगातार कड़ा रेजिस्टेंस मिल रहा है, यह एक सप्लाई ज़ोन है जिसने बार-बार ऊपर जाने की कोशिशों को रोका है

Nifty Outlook : दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी है। निफ्टी करीब 90 अंक चढ़कर 25900 के ऊपर निकल गया है। RIL, M&M, कोटक बैंक और हिंडाल्को ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी करीब 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। रियल्टी, मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी है। ये तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़े हैं। ब्रिगेड और शोभा डेवलपर्स करीब 3 फीसदी चढ़े हैं। साथ ही FMCG और एनर्जी शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

अदानी ग्रुप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। ब्लॉक डील के बाद अदानी ग्रीन करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर है। ये डील 225 करोड़ शेयरों में हुई है। लार्ज ट्रेड की वैल्यू करीब 2200 करोड़ रुपए है। वहीं दूसरे अदानी ग्रुप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। अदानी एनर्जी करीब 3 फीसदी भागा है। इस बीच स्टॉक मार्केट में मीशो की दमदार एंट्री हुई है। ये शेयर 111 रुपए इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर 45% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। उधर AEQUS की भी अच्छे प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 25,650–25,700 की रेंज में अहम सपोर्ट और 25,950–26,000 के ज़ोन में रेजिस्टेंस मिल रहा है। पिछले सेशन में जब इंडेक्स 25,850 से नीचे गिरा, तो यह वापस ऊपर आकर 25,900 पर पहुंच गया।

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड की टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि निफ्टी को 25,950–26,000 पर लगातार कड़ा रेजिस्टेंस मिल रहा है, यह एक सप्लाई ज़ोन है जिसने बार-बार ऊपर जाने की कोशिशों को रोका है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,650–25,700 पर है। बुलिश मोमेंटम को फिर से शुरू करने के लिए रेजिस्टेंस बैंड के ऊपर एक पक्का ब्रेकआउट ज़रूरी होगा। जबकि सपोर्ट के नीचे की गिरावट मौजूदा कंसोलिडेशन फेज़ को लंबा खींच सकती है।


ICICI डायरेक्ट की राय है कि निफ्टी के लिए 26,000-26,100 एक मज़बूत रेजिस्टेंस बना रह सकता है। ऑप्शन डेटा के हिसाब से, 26,000 लेवल के कॉल स्ट्राइक के पास ज़्यादा OI जमावड़ा दिख रहा है, जिससे यह एक मज़बूत रुकावट बन गया है। वहीं, पुट साइड में, OI जमाव निचले स्ट्राइक पर शिफ्ट हो गया है और 25,500 पर पुट बेस अहम सपोर्ट बना रह सकता है।

Gold trades higher : US फेड के फैसले से पहले सोने में तेजी, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।