दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी है। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट चढ़कर 25900 के ऊपर आया। RIL, M&M, कोटक बैंक और हिंडाल्को ने जोश भरा। बैंक निफ्टी भी 200 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर OUTPERFORM कर रहे हैं। रियल्टी, मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े । साथ ही FMCG और सरकारी बैंकों में भी रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में
SRF- प्रकाश गाबा SRF के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2875 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2975-3000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
UNO MINDA (FUT)- मानस जयसवाल MANAS JAISWAL के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1262 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1175 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
ASIAN PAINTS (FUT)- राजेश सातपुते ASIAN PAINTS के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2840रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2740-2700 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
VARUN BEVERAGES (FUT)- सच्चिदानंद उत्तेकर VARUN BEVERAGES के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 468 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 486-505 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
PB FINTECH- आशीष बहेती TATA ELXSI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1925 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1990-2040 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
HINDUSTAN COPPER- आशीष चतुरमोहता HINDUSTAN COPPER के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 420 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
AXIS BANK- धर्मेश कांत ने एक्सिस बैंक में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1400 रुपये का टारगेट दिया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।