Stock in Focus: एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: एनर्जी और माइनिंग सेक्टर को सेवाएं देने वाली कंपनी को Mahanadi Coalfields से ₹459 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ओडिशा में कोल हैंडलिंग प्लांट बनाएगी। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 11:09 PM
Story continues below Advertisement
Asian Energy Services Ltd के शेयर मंगलवार को NSE पर 3.34% बढ़कर ₹343.65 पर बंद हुए।

Stock in Focus: एनर्जी और माइनिंग सेक्टर को सेवाएं देने वाली Asian Energy Services Ltd को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट Mahanadi Coalfields Ltd ने दिया है, जो कि ₹459 करोड़ का है। कंपनी ओडिशा में एक नया कोल हैंडलिंग प्लांट (Coal Handling Plant) बनाएगी।

सात साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट

Asian Energy ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 'Pre-Engineered Turnkey Execution' मॉडल पर होगा। यानी इसमें डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग, ट्रायल रन, टेस्टिंग और डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड (DLP) के दौरान ऑपरेशन और मेंटेनेंस जैसे सभी काम शामिल हैं। पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब सात साल लगेंगे।


Asian Energy का बयान

Asian Energy Services Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल गर्ग ने कहा, 'हमें खुशी है कि Mahanadi Coalfields Ltd ने हमें ₹459 करोड़ का यह प्रतिष्ठित कॉन्ट्रैक्ट दिया है। यह हमारे क्लाइंट्स के भरोसे और हमारी एक्सीक्यूशन क्वालिटी का प्रमाण है।'

उन्होंने कहा, 'यह प्रोजेक्ट कोल हैंडलिंग प्लांट सेगमेंट में हमारी लीडरशिप को और मजबूत करता है। इसके साथ हमारा कुल ऑर्डर बुक ₹2,000 करोड़ (Kuiper को छोड़कर) के पार पहुंच गया है। यह हमारी मजबूत रेवेन्यू पाइपलाइन और आने वाले सालों की ग्रोथ को दिखाता है।'

Asian Energy के शेयर

Asian Energy Services Ltd के शेयर मंगलवार को NSE पर 3.34% बढ़कर ₹343.65 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 14.91% बढ़ा है। हालांकि, 1 साल में इसने 5.55% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 9.53% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.54 हजार करोड़ रुपये है।

Paytm Q2 Results: मुनाफा 98% घटा, लेकिन रेवेन्यू-मार्जिन में सुधार; शेयरों पर रहेगी नजर

Asian Energy का बिजनेस

Asian Energy Services Ltd ऊर्जा और खनन (माइनिंग) से जुड़े प्रोजेक्ट्स में काम करती है। इसका बिजनेस तेल, गैस, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी सेवाएं देने पर केंद्रित है। कंपनी सीस्मिक सर्वे, ऑयल और गैस की खोज, कोल हैंडलिंग प्लांट की स्थापना, मेंटेनेंस और माइनिंग ऑपरेशन जैसी सेवाएं देती है।

इसके ग्राहक सरकारी और निजी दोनों सेक्टर की कंपनियां हैं। इसका मकसद ऊर्जा क्षेत्र में शुरुआत से अंत तक तकनीकी समाधान देना है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।