Aurobindo Pharma Share Buyback: फार्मा सेक्टर की कंपनी अरबिंदो फार्मा ने 1460 रुपये प्रति शेयर की दर से 750 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक की घोषणा की है। बायबैक में भाग लेने के लिए पात्र इक्विटी शेयरधारकों के नाम और पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 30 जुलाई 2024 है। बायबैक, टेंडर ऑफर रूट के जरिए किया जाएगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने 51,36,986 तक फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है। इन शेयरों में से हर एक की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
51.36 लाख शेयर, कंपनी की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल में इक्विटी शेयरों की कुल संख्या का 0.88% है। बायबैक 1,460 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से होगा और भुगतान नकद में किया जा सकता है। इस तरह कुल बायबैक 750 करोड़ रुपये तक का होगा। इसके लिए रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। अरबिंदो फार्मा पहली बार शेयरों का बायबैक करने जा रही है।
कितनी है Aurobindo Pharma शेयर की कीमत
18 जुलाई को अरबिंदो फार्मा के शेयर में गिरावट है। शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 1368.20 रुपये पर खुला। दिन में गिरावट और बढ़ी और शेयर पिछले बंद भाव से 3.7 प्रतिशत तक लुढ़ककर 1320.60 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1337.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 78300 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में अरबिंदो फार्मा के शेयर की कीमत 78 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,409.25 रुपये और निचला स्तर 730.25 रुपये है।
प्रमोटर्स के पास 51.80% हिस्सेदारी
जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 51.80 प्रतिशत थी। म्यूचुअल फंड्स के पास 19.17 प्रतिशत, अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड के पास 0.25 प्रतिशत, इंश्योरेंस कंपनियों के पास 2.87 प्रतिशत और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के पास 2.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।