Auto Stock: टू-व्हीलर्स शेयरों ने पकड़ी तेजी की रफ्तार, वाहन रजिस्ट्रेशन में भी दिखा उछाल

Auto Stock: टू-व्हीलर शेयरों की फर्राटा रफ्तार कायम है। बजाज ऑटो करीब 4 परसेंट उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही आयशर और हीरो मोटो में भी रौनक देखने को मिला। इस बीच टू-व्हीलर्स के रजिस्ट्रेशन आंकड़े भी पॉजिटिव आए है

अपडेटेड May 19, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
मई 2025 में साल -दर-साल आधार पर टू-व्हीलर्स वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 3.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

Auto Stock: टू-व्हीलर शेयरों की फर्राटा रफ्तार कायम है। बजाज ऑटो करीब 4 परसेंट उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही आयशर और हीरो मोटो में भी रौनक देखने को मिला। इस बीच टू-व्हीलर्स के रजिस्ट्रेशन आंकड़े भी पॉजिटिव आए है । 1-18 मई के बीच का VAHAN रजिस्ट्रेशन डाटा भी पॉजिटिव आया है।

हीरो मोटो, आयशर मोटर्स की कमेंट्री पॉजिटिव रही है। आयशर के मुताबिक शहरों में सेंटिमेंट सुधर रहा है। हीरो के मुताबिक FY26 में ग्रोथ अच्छी हो सकती है। 1-18 मई के बीच का VAHAN रजिस्ट्रेशन डाटा भी पॉजिटिव आया है। साल-दर- साल आधार पर मई में अबतक सिर्फ 2व्हीलर और 3व्हीलर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन अच्छा रहा है।

क्या कहते है VAHAN रजिस्ट्रेशन के आंकड़ें


VAHAN रजिस्ट्रेशन ने 1 -18 मई 2025 के बीच व्हीकल्स रजिस्ट्रेशन के आंकड़ें जारी किए है जिसके मुताबिक 1 -18 मई 2025 के बीच कुल 12,33,134 व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन हुए है,जो कि पिछले साल यानी मई 2024 से 0.7 फीसदी ज्यादा है। मई 2024 में कुल 12,24,828 व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन हुए थे।

इन आंकड़ों में भी मई 2025 में साल -दर-साल आधार पर टू-व्हीलर्स वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 3.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। मई 2025 में 9,36,954 टू-व्हीलर्स वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जबकि पिछले साल मई 2024 में 9,03,344 टू-व्हीलर्स वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। वहीं 3-व्हीलर्स के रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर 2.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। मई 2025 में 54,399 थ्री-व्हीलर्स वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जबकि पिछले साल मई 2024 में 53,010 थ्री-व्हीलर्स वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था।

हालांकि मई 2025 में PVs (LMV) वाहनों के रजिस्ट्रेशन में सालाना धार पर 10.4 फीसदी का गिरावट देखने को मिला है। मई 2024 के 1,97,452 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के मुकाबले मई 2025 में 1,76,993 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर पहुंच गया है। इसी तरह कमर्शियल व्हीकल (light goods vehicle + Heavy Goods Vehicle) के रजिस्ट्रेशन में भी 10.5 फीसदी की सालाना गिरावट देखने को मिली है।

फोकस में बजाज ऑटो

नवंबर 2024 में KTM ने खुद को दिवालिया घोषित किया। फरवरी 2025 में क्रेडिटर्स ने KTM का रिस्ट्रक्चरिंग प्लान मंजूर किया। प्लान में तहत मई तक KTM को 54.8 करोड़ यूरो फंडिंग की जरूरत है। बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV (BAIH BV) ने बैंकों से 56.6 करोड़ यूरो की फंडिंग जुटाई है। इस लोन का मकसद KTM की फाइनेंशियल रीस्ट्रक्चरिंग था। Pierer बजाज AG में BAIH BV की 49.9% हिस्सेदारी है जबकि Pierer Mobility AG में Pierer बजाज AG की 75% हिस्सेदारी है। बता दें कि KTM AG की पेरेंट कंपनी Pierer Mobility AG है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।