Avenue Supermart Share: शानदार Q3 अपडेट से डीमार्ट में तूफानी तेजी देखने को मिला। शेयर 14% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। बता दें कि स्टैंडअलोन आय 17 परसेंट बढ़कर 15565 करोड़ रुपए पर रही है। 387 तक स्टोर की संख्या पहुंची । Q3 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू अनुमान से 2% ज्यादा रहा है। 11 बजे के आसपास Avenue Supermarts का शेयर एनएसई पर 485.20 रुपये यानी 13.45 फीसदी की बढ़त के साथ 4092 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा हैं।
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने डीमार्ट के शेयर पर OUTPERFORM रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 5360 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। सीएलएसए ने कहा कि स्टैंडअलोन आय अनुमान से बेहतर रही है। Q3 में 10 नए स्टोर खोले, Q2 में सिर्फ नए 6 स्टोर खोले थे। Q3 के अंत तक स्टोर की संख्या 387 हुई।
वहीं मॉर्गन स्टैनली ने AVENUE SUPERMARTS पर UNDERWEIGHT रेटिंग की राय दी है। और टारगेट प्राइस 3,702 रुपये रखा है। उनके मुताबिक, रेवेन्यू में बढ़ोतरी औसत 12% स्टोर काउंट और समान स्टोर सेल्स ग्रोथ के कारण हुई है, लेकिन कंपनी का प्रदर्शन ऐतिहासिक 20% ग्रोथ ट्रेंड से काफी नीचे है। स्टैंडअलोन आय अनुमान से बेहतर रही। तिमाही आधार पर ग्रोथ का ट्रेंड सुधरा देखने को मिला। नए स्टोर खुलने और SSSG से आय को सपोर्ट मिला।
Q3 अपडेट के बाद DMART में शानदार रही। सालाना आधार पर सेल्स 17.5% बढ़ी है। Q3 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू अनुमान से 2% ज्यादा रहा है। सालाना आधार पर स्टैंडअलोन आय 13,247.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये पर रहा। 31 दिसंबर 2024 तक कुल स्टोर संख्या 387 रही है। Q3 के दौरान 10 नए स्टोर खोले। जबकि पिछली तिमाही में 6 नए स्टोर खोले थे।
कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस
Avenue Supermarts का शेयर 1 हफ्ते में 14.84 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने में 6.95 फीसदी की तेजी आई। जनवरी से अब तक ये शेयर 15.04 फीसदी की छलांग लगा चुका है। वहीं स्टॉक का 52 वीक हाई 5,484.85 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 3,399.00 रुपये पर है। वहीं स्टॉक का ऑल टाइम हाई 5,900.00 रुपये पर है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।