Credit Cards

Aviation stocks : इंटरग्लोब एविएशन में जोरदार तेजी, जानिए क्या है इस स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय

InterGlobe share price : सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बिग स्टॉक्स सेगमेंट में इंडिगो में खरीदारी की सलाह दी थी। उन्होंने कहा थी कि इस स्टॉक एक बार फिर से गिरावट में खरीदारी की रणनीति कारगर रही है। इंटरग्लोब का मार्केट शेयर जल्दी ही 70 फीसदी से ज्यादा हो सकता है। दुनियाभर में एविएशन पर दांव लगाने के लिए इंटरग्लोब बेहतरीन स्टॉक है

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 11:44 AM
Story continues below Advertisement
InterGlobe Aviation news : B&K SEC का कहना है कि घरेलू एयर ट्रैवेल मार्केट में अभी बड़ी संभावनाएं हैं। कंज्यूमर पर फोकस और कॉस्ट के मामले में इंटरग्लोब एविएशन लीडरशिप पोजीशन में है

Interglobe Aviation stock : जून सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की बहार देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 140 अंक चढ़कर 25,400 के करीब दिख रहा है। ICICI BANK, भारती और रिलायंस ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। HDFC BANK रिकार्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। एविएशन स्टॉक इंडिगो (Interglobe Aviation) भी जोश में दिख रहा है। फिलहाल ये शेयर 47.50 रुपए यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 56.86 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 5,722 रुपए है।

आज सुबह बाजार खुलने के पहले सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने भी बिग स्टॉक सेगमेंट में इंडिगो में खरीदारी की सलाह दी थी। उन्होंने कहा थी कि इस स्टॉक एक बार फिर से गिरावट में खरीदारी की रणनीति कारगर रही है। एक बोर्ड पर लिख लें, "कभी भी इंटरग्लोब शॉर्ट नहीं करूंगा"। उन्होंने आगे कहा कि इंटरग्लोब का मार्केट शेयर जल्दी ही 70 फीसदी से ज्यादा हो सकता है। दुनियाभर में एविएशन पर दांव लगाने के लिए इंटरग्लोब बेहतरीन स्टॉक है।

इंटरग्लोब एविएशन पर B&K SEC की राय


B&K SEC का कहना है कि घरेलू एयर ट्रैवेल मार्केट में अभी बड़ी संभावनाएं हैं। कंज्यूमर पर फोकस और कॉस्ट के मामले में कंपनी लीडरशिप पोजीशन में है। FY25-27 में 20/22 फीसदी CAGR EBIDTA/मुनाफा संभव है। FY27 के लिए शेयर का EPS 20 गुना पर नजर आ रहा है। B&K SEC ने इस स्टॉक में 7256 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

Defence stocks : नाटो देश रक्षा खर्च में भारी बढ़त पर हुए सहमत, HAL और BEL के शेयरों को लगे पंख, डिफेंस इंडेक्स में 1% भागा

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।