Credit Cards

Axis Bank Share Price: Q2 नतीजे पर 4% उछल पड़े शेयर, ब्रोकरेजेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Axis Bank Shares: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के अगले दिन आज 16 अक्टूबर को एक्सिस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी आई। ब्रोकरेज फर्मों का भी रुझान इसे लेकर पॉजिटिव है और कुछ ने तो टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। चेक करें एक्सिस बैंक को लेकर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है और इसके शेयर किस भाव तक पहुंच सकते हैं?

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 11:18 AM
Story continues below Advertisement
Axis Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर एक्सिस बैंक के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी का रुझान दिखा।

Axis Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर एक्सिस बैंक के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी का रुझान दिखा। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों के बुलिश रुझान ने इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना दिया। इसके चलते एक्सिस बैंक के शेयर आज 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिसस भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.71% की बढ़त के साथ ₹1189.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 4.16% उछलकर ₹1217.65 पर पहुंच गया था। 27 जनवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹934.00 पर था जिससे 5 महीने में यह 33.51% उछलकर 27 जून 2025 को एक साल के हाई ₹1247.00 पर पहुंच गया। आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 51 एनालिस्ट्स में से 41 ने बाय रेटिंग और बाकी ने होल्ड दी है। किसी ने भी इसे सेल रेटिंग नहीं दी है।

क्या कहना है ब्रोकरेज फर्मों का?

HSBC

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने एक्सिस बैंक की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹1,340 से ₹1,460 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लोन ग्रोथ, मार्जिन, एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक के नतीजे धमाकेदार रहा। हालांकि प्रोविजन के मोर्चे पर थोड़ा झटका लगा। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026-2028 के EPS (प्रति शेयर कमाई) के अनुमान को मजबूत ग्रोथ और क्रेडिट कॉस्ट की नरमी के दम पर 2.7% बढ़ाकर 5.7% कर दिया है।


Jefferies

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी एक्सिस बैंक की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹1,370 से ₹1,430 कर दिया है। जेफरीज का मानना है कि प्रोविजन्स के मोर्च पर बैंक को झटका लगा है लेकिन स्लिपेज और कोर क्रेडिट कॉस्ट के मोर्चे पर इसके लिए नतीजे पॉजिटिव रहे हैं। जेफरीज के मुताबिक एक्सिस बैंक के शेयर अभी काफी सस्ते में मिल रहे हैं और बेहतर कोर रुझानों को ध्यान में रखते हुए कमाई के अनुमानों में बदलाव किया है।

Bernstein

बर्न्स्टीन ने एक्सिस बैंक की ₹1250 के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि स्लिपेज में नरमी और कार्ड एडीशंस में सुधार से संकेत मिल रहा है कि एसेट क्वालिटी में दबाव अब हल्का हो रहा है। बर्न्स्टीन का कहना है कि एग्री एडवांसेज पर एकमुश्त प्राोविजन्स के चलते कर्ज की लागत बढ़ी हुई है लेकिन यह पिछली तिमाहियों की तुलना में कम है और आने वाली तिमाहियों में इसमें सुधार हो सकता है।

Incred

ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड ने ₹1,500 के टारगेट प्राइस पर एक्सिस बैंक की ऐड रेटिंग को बरकरार रखा है। यह इसके शेयरों के लिए दूसरा सबसे हाई टारगेट प्राइस है। इसके शेयरों के लिए सबसे हाई टारगेट प्राइस यस सिक्योरिटीज ने फिक्स किया है जोकि ₹1,525 पर है। इनक्रेड का मानना है कि सिस्टमैटिक वॉल्यूम ग्रोथ में सुधार और मॉडेरेट क्रेडिट कॉस्ट का फायदा उठाने के लिए एक्सिस बैंक मजबूत स्थिति में है जिससे इसका मुनाफा बढ़ना चाहिए। सितंबर 2027 के अनुमानित 1.3x P/B के हिसाब से ब्रोकरेज पर्म को एक्सिस बैंक का वैल्यूशन सस्ता दिख रहा है।

Axis Bank Q2 Results: अतिरिक्त प्रोविजनिंग से मुनाफा 26% घटा; ब्याज से कमाई बढ़ी, NPA में भी सुधार

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।