Credit Cards

Axis Bank Q2 Results: अतिरिक्त प्रोविजनिंग से मुनाफा 26% घटा; ब्याज से कमाई बढ़ी, NPA में भी सुधार

Axis Bank Q2 Results: एक्सिस बैंक का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 26% घटा है, लेकिन ब्याज से कमाई बढ़ी है। अतिरिक्त प्रोविजनिंग के कारण मुनाफे पर असर पड़ा। NPA में सुधार दिखा। जानिए स्टॉक परफॉर्मेंस के साथ रिजल्ट की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस बैंक का शेयर नतीजों के ऐलान से पहले बुधवार को 0.4% गिरकर ₹1,172.5 पर बंद हुआ।

Axis Bank Q2 Results: मुंबई स्थित प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक लिमिटेड ने बुधवार, 15 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी ब्याज से होने वाली आमदनी पिछले साल की तुलना में 1.9% बढ़कर ₹13,744 करोड़ रही। CNBC-TV18 के पोल में इसका अनुमान ₹13,224 करोड़ लगाया गया था।

हालांकि, सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट ₹5,090 करोड़ रहा, जो अनुमान ₹5,692 करोड़ से कम है। सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 26% घटा है।

अतिरिक्त प्रोविजनिंग का असर


आरबीआई की सलाह के बाद बैंक ने दो पुरानी फसली ऋण योजनाओं के लिए ₹1,231 करोड़ का वन-टाइम प्रोविजन बनाया है। बैंक ने बताया कि यह रकम मार्च 2028 तक वापस लिखी जाएगी, जब तक सभी लोन रिकवर या बंद नहीं हो जाते। इस अतिरिक्त प्रोविजनिंग का असर बैंक के तिमाही मुनाफे पर पड़ा है।

एसेट क्वालिटी में सुधार

बैंक की एसेट क्वालिटी जून तिमाही के मुकाबले बेहतर रही। सितंबर तिमाही के अंत में ग्रॉस NPA 1.46% रहा, जो जून में 1.57% था। नेट NPA 0.44% रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 0.45% था।

रकम के हिसाब से देखें तो सितंबर तिमाही में ग्रॉस NPA ₹17,308 करोड़ रहा (जून में ₹17,764 करोड़) और नेट NPA ₹5,114 करोड़ रहा (जून में ₹5,065 करोड़)। बैंक ने कहा कि 'आरबीआई की वार्षिक जांच के दौरान एसेट क्वालिटी या NPA प्रोविजनिंग में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।'

स्लिपेज में गिरावट

सितंबर तिमाही में ग्रॉस स्लिपेज ₹5,696 करोड़ रही, जो जून के ₹8,200 करोड़ से कम है। हालांकि, पिछले साल की समान तिमाही के ₹4,443 करोड़ से यह ज्यादा है। एनपीए से रिकवरी और अपग्रेड ₹2,887 करोड़ रही, जबकि ₹3,265 करोड़ के एनपीए राइट-ऑफ किए गए।

शेयर का हाल

एक्सिस बैंक का शेयर नतीजों के ऐलान से पहले बुधवार को 0.4% गिरकर ₹1,172.5 पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक महीने में बैंक के शेयर में करीब 6% की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, इस साल यानी 2025 में स्टॉक अब तक 9.40% बढ़ा है। लेकिन, बीते 1 साल में इसने 1.62% का मामूली रिटर्न दिया है। एक्सिस बैंक का मार्केट कैप 3.62 लाख करोड़ रुपये है।

HDFC AMC पहली बार बांटेगी बोनस शेयर, सितंबर तिमाही में 25% बढ़ा मुनाफा, ऐसी है कारोबारी सेहत

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।