Axis Bank share price : 16 दिसंबर को एक्सिस बैंक के शेयर 4 फीसदी से ज़्यादा गिर गए हैं। सिटी रिसर्च ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में रिकवरी मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के बजाय Q4FY26 या Q1FY27 तक आती नजर आ सकती है। NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) पर दबाब की संभावना के बीच आज ये शेयर दबाव में दिख रहा है। मंगलवार को सुबह के ट्रेडिंग ऑवर में इस प्राइवेट बैंक के शेयर गिरकर 1,231 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। इससे निफ्टी बैंक इंडेक्स भी नीचे गिर गया।
एक्सिस बैंक पर सिटी की राय
अपनी इस राय के साथ सिटी रिसर्च ने एक्सिस बैंक के शेयरों के लिए अपनी 'न्यूट्रल' रेटिंग बनाए रखी है। स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 1,285 रुपये प्रति शेयर दिया गया है। इसका मतलब है कि स्टॉक की पिछली क्लोजिंग कीमत 1,284.8 रुपये प्रति शेयर से इसमें सिर्फ़ मामूली बढ़ोतरी की संभावना है। ब्रोकरेज का कहना है कि कॉर्पोरेट लेंडिंग में सुधार दिख रहा है, वहीं, रिटेल सेगमेंट रुकी हुई डिमांड के कारण रिकवर हो रहा है। हालांकि इसकी सस्टेनेबिलिटी पर नज़र रखने की ज़रूरत है। उसने यह भी कहा कि कार्ड स्ट्रेस कम हो रहा है, पर्सनल लोन स्टेबल हो रहे हैं और एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड MSMEs में स्ट्रेस के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, ग्रॉस स्लिपेज के कारण तीसरी तिमही में एग्रीकल्चर सेगमेंट की CC/OD फेसिलिटीज में सीज़नल उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, हालांकि यह पहली तिमाही से कम गंभीर होगा।
बैंक निफ्टी दूसरे टॉप लूज़र्स
हैवीवेट एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट के कारण निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर 59,106 के आसपास आ गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर भी गिरे हैं। इनमें से हर एक में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक के शेयर मामूली नुकसान के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
बैंक निफ्टी पर टेक्निकल व्यू
चॉइस ब्रोकिंग की टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि बैंकिंग इंडेक्स के लिए तुरंत रेजिस्टेंस लगभग 59,200 पर है, और इस लेवल से ऊपर ब्रेकआउट होने पर यह 59,700–59,800 की तरफ बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि 59,200–59,300 का ज़ोन एक अहम सपोर्ट एरिया बना हुआ है।
SAMCO सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट, धुपेश धमेजा का कहना है कि टेक्निकल नज़रिए से, इंडेक्स अभी भी कंसोलिडेशन फेज में है, जिसमें ट्रेडिंग रेंज ऊपर की तरफ 59,750 और नीचे की तरफ 58,700 के बीच बनी हुई है। हालांकि, मौजूदा लोअर-हाई स्ट्रक्चर की वजह से ट्रेंड में किसी भी बड़े बदलाव के लिए 59,700 का लेवल अहम बना हुआ है। मोमेंटम इंडिकेटर्स भी इसी अनिश्चितता की स्थिति को दिखा रहे हैं। RSI 60 के निशान से नीचे है, जो किसी साफ डायरेक्शनल रुझान की कमी को दिखाता है। इंडेक्स में बुलिश मोमेंटम को फिर से शुरू करने के लिए तत्काल रेजिस्टेंस लेवल से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट ज़रूरी होगा।
इस बीच, एंजेल वन बैंक निफ्टी के आउटलुक को लेकर बुलिश बना है। उसका कहना है कि इंडेक्स के लिए सपोर्ट लेवल 59,000-58,800 और रेजिस्टेंस 59,800-60,000 पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।