Baazar Style Retail IPO Listing: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल बाजार स्टाईल रिटेल के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 40 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 389 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 389.00 रुपये और NSE पर 389.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन (Baazar Style Retail Listing Gain) नहीं मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 430.95 रुपये (Baazar Style Retail Share Price) पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के दबाव में यह दिन के आखिरी में 399.65 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर 2.74 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 35 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।
Baazar Style Retail IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
बाजार स्टाईल रिटेल का ₹834.68 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अगस्त-3 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 40.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 81.83 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 59.41 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 9.07 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 35.08 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 148.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,76,52,320 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं जिसमें 27,23,120 शेयर रेखा झुनझुनवाला ने बेचे हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Baazar Style Retail के बारे में
बाजार स्टाइल रिटेल एक वैल्यू फैशन रिटेलर है, जिसकी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ऑर्गेनाइज्ड वैल्यू रिटेल मार्केट में 3.03 फीसदी और 2.22 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी अपैरल और जनरल मर्चेंडाइज वर्टिकल पेश करती है। मार्च 2024 तक कंपनी के पास 146 शहरों में 162 स्टोर हैं और उनमें से अधिकांश स्टाइल बाजार ब्रांड के तहत संचालित होते हैं। टेक्नोपैक की रिपोर्ट के अनुसार, FY24 में V2 रिटेल और वी-मार्ट रिटेल जैसे लिस्टेड वैल्यू रिटेलर्स की तुलना में पूर्वी भारत में इसका सबसे बड़ा रिटेल फुटप्रिंट है।
पिछले वर्षों में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है। वित्त वर्ष 2024 में प्रॉफिट 4.3 गुना बढ़कर 21.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 5.1 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 23.5 फीसदी बढ़कर 972.9 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में EBITDA 40 फीसदी बढ़कर 142.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 170 बीपीएस बढ़कर 14.6 फीसदी हो गया।