Credit Cards

बजाज फाइनेंस के 10 शेयर बन जाएंगे 100 शेयर, अगले हफ्ते होगा स्टॉक स्प्लिट और बोनस का धमाका

Bajaj Finance bonus, stock split record date: बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपने मार्च तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया कि वह अपने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटेगी। इसके अलावा, कंपनी हर शेयरधारकों के पास मौजूद हर एक शेयर पर 4 बोनस शेयर भी जारी करेगी

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finance bonus, stock split record date: इस प्रक्रिया के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार 16 जून तय की गई है

Bajaj Finance bonus, stock split record date: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने और स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों के विभाजन का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया कि वह अपने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटेगी। इसके अलावा, कंपनी हर शेयरधारकों के पास मौजूद हर एक शेयर पर 4 बोनस शेयर भी जारी करेगी। इस प्रक्रिया के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 16 जून 2025 तय की गई है।

इसका मतलब यह है कि निवेशकों को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाने के लिए रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले, यानी शुक्रवार 13 जून तक बजाज फाइनेंस के शेयर अपने डिमैट अकाउंट में रखने होंगे।

लेकिन एक शेयरधारक के तौर पर आपके लिए इसका क्या मतलब है?

चलिए इसे एक उदारहरण से समझते हैं। मान लीजिए कि आपके पास बजाज फाइनेंस के 10 शेयर हैं और आपने इन शेयरों को रिकॉर्ड डेट तक अपने पास रखा हुआ है। इस स्थिति में कंपनी के 4:1 बोनस इश्यू का मतलब होगा कि आपको हर शेयर के बदले 4 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। यानी 10 शेयरों पर आपको कुल 40 बोनस शेयर मिलेंगे। इस तरह आपके पास कुल शेयरों की संख्या 50 हो जाएगी।


इसके बाद स्टॉक स्प्लिट का असर होगा। दो इसके तहत कंपनी अपने शेयरों को दो बराबर हिस्सों में बांटेगी। यानी आपका हर एक शेयर, दो छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा। इसका मतलब है कि यानी अब जो आपके पास 50 शेयर हैं, वे स्टॉक स्प्ल्टि के बाद डबल होकर 100 शेयर बन जाएंगे।

इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपके पास रिकॉर्ड डेट तक 150 शेयर हैं, तो इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपके पास कंपनी के कुल 100 शेयर होंगे। बजाज फाइनेंस ने कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया 27 जून 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।

फिलहाल बजाज फाइनेंस के शेयर एनएसई पर 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 9,537.50 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी आई है। वहीं साल 2025 में अब तक इसके शेयरों का भाव करीब 38% चढ़ चुका है। इस साल Nifty 50 इंडेक्स में यह सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल है।

यह भी पढ़ें- डिफेंस शेयर दिख रहे महंगे, बड़े निवेशक सही भाव आने का कर रहे इंतजार: कोटक सिक्योरिटीज

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।