Bajaj Finance bonus, stock split record date: भारत के सबसे बड़े नॉन बैंक लेंडर बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ बोनस इश्यू सहित स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया जिसमें कंपनी 2 रुपये अंकित मूल्य वाले एक शेयर को 1 रुपये के प्रत्येक दो शेयरों में विभाजित करेगी। इसके अतिरिक्त, कंपनी रिकॉर्ड तिथि के अंत में शेयरधारकों के स्वामित्व वाले प्रत्येक एक शेयर के लिए चार बोनस शेयर भी जारी करेगी। रिकॉर्ड तिथि को अब सोमवार, 16 जून तय किया गया है। इसका मतलब है कि बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होने के लिए निवेशकों को शुक्रवार, 13 जून को ट्रेडिंग बंद होने तक अपने पोर्टफोलियो में बजाज फाइनेंस के शेयर रखने होंगे।
एक शेयरधारक के तौर पर आपके लिए इसका क्या मतलब है?
मान लो रिकॉर्ड तिथि पर एक शेयरधारक के पास बजाज फाइनेंस के 50 शेयर हैं, हर एक शेयर के बदले चार बोनस शेयर जारी करने पर एक शेयरधारक को उसके 50 शेयरों के बदले 200 शेयर मिलेंगे। जिससे उसके पास कुल 250 शेयर हो जाएंगे।
इसके अलावा, स्टॉक विभाजन का मतलब होगा कि एक शेयर के बदले निवेशक के पास दो शेयरे हो जायेंगे। जिसका मतलब है कि बोनस आवंटित होने के बाद 250 शेयर, स्टॉक विभाजन के प्रभावी होने के बाद 500 शेयरों में बदल जाएंगे।
इसलिए, जिस शेयरधारक के पास रिकॉर्ड तिथि पर बजाज फाइनेंस के 50 शेयर हैं, उसके पास इस बोनस और स्टॉक स्प्लिट प्रक्रिया के बाद 500 शेयर हो जायेंगे।
कंपनी की 27 जून तक सारी प्रक्रिया पूरी करने की योजना
बजाज फाइनेंस ने पहले भी बताया था कि वे 27 जून को या उससे पहले इस प्रक्रिया को पूरा करने की योजना बना रहे हैं।
बजाज फाइनेंस के शेयर सोमवार की रिकॉर्ड तिथि से पहले 1.2% नीचे गिरकर कारोबार करते नजर आये। ये ₹9,254 पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर में ₹9,788 के अपने हाल के उच्च स्तर से करेक्शन हुआ है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)