Credit Cards

Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस का शेयर 5% टूटा, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब ब्रोकरेज क्या दे रहे टारगेट?

Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस के शेयरों का भाव आज 30 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी तक लुढ़ककर 8,582 रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने मंगलवार देर शाम अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जो बाजार के अनुमानों से थोड़े कम रहे। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय सामने आई है

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finance Shares: HSBC ने बजाज फाइनेंस के शेयर को सबसे अधिक 10,800 रुपये का टारगेट दिया है

Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस के शेयरों का भाव आज 30 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी तक लुढ़ककर 8,582 रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने मंगलवार देर शाम अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जो बाजार के अनुमानों से थोड़े कम रहे। नतीजों के साथ बजाज फाइनेंस ने बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट, एक स्पेशल डिविडेंड और फाइनेंल डिविडेंड का भी ऐलान किया। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय सामने आई है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने बजाज फाइनेंस पर 'Buy' रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका प्राइस टारगेट 10,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। HSBC के मुताबिक, एनबीएफसी सेगमेंट में ICICI बैंक के बाद सबसे मजबूत अर्निंग क्वालिटी बजाज फाइनेंस की ही है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान बजाज फाइनेंस का EPS ग्रोथ 25% CAGR रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, उसने इनकम ग्रोथ के अनुमानों में मामूली कटौती की है और NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) के FY26 में FY25 के समान रहने का अनुमान जताया है।

जेफरीज का भरोसा बरकरार, ₹10,440 का टारगेट

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी बजाज फाइनेंस पर 'Buy' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹10,440 रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के तिमाही नतीजे उसके अनुमानों के मुताबिक रहे हैं। जेफरीज के मुताबिक, बजाज फाइनेंस के नए CEO अनूप साहा की अगुआई में पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं और उन्होंने निकट भविष्य के लिए थोड़ी संयमित ग्रोथ गाइडेंस दी है, जबकि लॉन्ग टर्म ROE आउटलुक मजबूत बना हुआ है।


ब्रोकरेज ने FY26–27 के लिए अर्निंग्स अनुमान में 2% की कटौती की है, लेकिन मजबूत ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के चलते वैल्यूएशन प्रीमियम को वाजिब बताया है।

एमके ग्लोबल की ‘Add’ रेटिंग

Emkay Global ने बजाज फाइनेंस पर 'Add' रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट ₹9,200 तय किया है। ब्रोकरेज ने माना कि FY25 में चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों के बावजूद कंपनी ने अपने अधिकतर लक्ष्य हासिल किए, सिवाय क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस (1.75–1.85%) को छोड़कर। मैनेजमेंट ने अब क्रेडिट कॉस्ट अनुमान 1.85–1.95% पर सेट किया है।

सिटी ने घटाई रेटिंग

हालांकि Citi ने बजाज फाइनेंस के शेयरों की रेटिंग घटाकर 'Neutral' कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस भी 10,200 रुपये से कम करके 9,830 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर पहले ही बैंक निफ्टी के मुकाबले इस साल में 23% और पिछले 12 महीने में 20% तक अधिक रिटर्न दे चुका है।

Citi के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी की क्रेडिट कॉस्ट 2.3% रही और NIM में 9 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, ₹290 करोड़ के टैक्स रिवर्सल से मुनाफे को सहारा मिला, जिससे प्रॉफिट में सालाना आधार पर 19% और तिमाही आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई।

ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट ने FY26 के लिए AUM ग्रोथ गाइडेंस को घटाकर 24–25% कर दिया है, जबकि पहले यह 25–27% था। फीस इनकम ग्रोथ गाइडेंस 13–15%, जो AUM ग्रोथ से काफी कम है। यह शेयर के लिए एक नेगेटिव पहलू है।

इस बीच, NSE पर सुबह 9.22 बजे के करीब, बजाज फाइनेंस के शेयर 4.60 फीसदी की गिरावट के साथ 8,660 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Tankup Engineers IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹140 के शेयर ने किया मालामाल, पहले ही दिन 31% रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।