Credit Cards

₹20800 करोड़ बढ़ गया Bajaj Finance का एयूएम, सितंबर तिमाही में डिपॉजिट बुक में 5.5% का उछाल

Bajaj Finance Q2 Business Update: बजाज ग्रुप की एनबीएफसी बजाज फाइनेंस के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 धमाकेदार रही। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही इसका AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 24% बढ़ गया तो नया लोन भी 26% की रफ्तार से बढ़ा। चेक करें बजाज फाइनेंस के कारोबारी अपडेट की खास बातें

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 10:51 AM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finance की कस्टमर फ्रेंचाइजी सितंबर के आखिरी में 11.06 करोड़ पर पहुंच गई जोकि सालाना आधार पर 20% से अधिक रहा।

Bajaj Finance Q2 Business Update: बजाज फाइनेंस के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 धमाकेदार रही और सालाना आधार पर इसके नए लोन सालाना आधार पर 26% बढ़ गए। बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) ने सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट 3 अक्टूबर को जारी किए और इस धमाकेदार कारोबारी आंकड़े पर इसके शेयरों में अगले कारोबारी दिन यानी 6 अक्टूबर को तेज हलचल दिख सकती है। इससे पहले 3 अक्टूबर यानी इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई पर इसके शेयर 0.21% के उछाल के साथ ₹989.65 के भाव (Bajaj Finance Share Price) पर बंद हुआ था।

Bajaj Finance Q2 Business Update: खास बाते

बजाज फाइनेंस की कस्टमर फ्रेंचाइजी सितंबर के आखिरी में 11.06 करोड़ पर पहुंच गई जोकि सालाना आधार पर 20% से अधिक रहा। पिछले साल सितंबर 2024 के आखिरी में यह आंकड़ा 9.21 करोड़ पर था। सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस के नए लोन सालाना आधार पर 26% उछलकर 1.22 करोड़ पर पहुंच गए। सितंबर के आखिरी में इस एनबीएफसी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 24% बढ़कर ₹4.62 लाख पर पहुंच गया। सितंबर 2026 तिमाही में बजाज फाइनेंस का एयूएम करीब ‌₹20,800 करोड़ बढ़ा है। डिपॉजिट्स बुक की बात करें तो सितंबर 2026 तिमाही में सालाना आधार पर यह ₹ 66,131 करोड़ से 5.47% बढ़कर ₹69,750 करोड़ पर पहुंच गया।


कैसी थी पहली तिमाही?

अब बात करते हैं कि बजाज फाइनेंस के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2025 कैसी रही। जून तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़कर ₹4699.61 करोड़ और ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 21% उछलकर ₹19523.88 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान खर्च भी ₹10,839.48 करोड़ से बढ़कर ₹13,160.90 करोड़ पर पहुंच गया। जून 2025 तिमाही में बजाज फाइनेंस के नए लोन्स की संख्या सालाना आधार पर 23% बढ़कर 1.35 करोड़ पर पहुंच गई। एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी 25% की बढ़ोतरी के साथ ₹4,41,450 करोड़ पर पहुंच गया। ब्याज से शुद्ध आय भी 22%बढ़कर ₹10227 करोड़ पर पहुंच गया। जून 2025 तिमाही में ग्रॉस NPA सालाना आधार पर  0.86% से बढ़कर 1.03% और नेट NPA भी 0.38% से उछलकर 0.50% पर पहुंच गया यानी कि एनबीएफसी की एसेट क्वालिटी कमजोर हुई है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

बजाज फाइनेंस के शेयर पिछले साल 21 नवंबर 2024 को ₹645.31 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह दस महीने में 60.53% उछलकर पिछले महीने 24 सितंबर 2025 को ₹1035.95 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 33 एनालिस्ट्स में से 18 ने इसे खरीदारी, 10 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1180 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹640 है।

Bajaj Finance Q1 Results: मुनाफा 20% बढ़ा, रेवेन्यू में 21% का उछाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।