Bajaj Finance June Quarter Results: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 20 प्रतिशत बढ़कर 4699.61 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3911.98 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19523.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 16100.05 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में खर्च बढ़कर 13160.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 10839.48 करोड़ रुपये के थे। बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजारों को यह भी बताया है कि उसके बोर्ड ने BFL एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन स्कीम, 2009 के तहत BFL एंप्लॉयी वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टीज को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 81,95,345 इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।
Bajaj Finance का शेयर हरे निशान में बंद
24 जुलाई को BSE पर बजाज फाइनेंस का शेयर 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 959 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक साल में 45 प्रतिशत और 3 महीनों में 30 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
शुद्ध ब्याज आय 22 प्रतिशत बढ़ी
जून 2025 तिमाही में बजाज फाइनेंस के नए लोन्स की संख्या सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 1.35 करोड़ पर पहुंच गई। एक साल पहले यह 1.09 करोड़ थी। एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 441450 करोड़ रुपये के हो गए, जो जून 2024 तिमाही में 354192 करोड़ रुपये के थे। शुद्ध ब्याज आय 22 प्रतिशत बढ़कर 10227 करोड़ रुपये की रही, जो एक साल पहले 8365 करोड़ रुपये की थी। जून 2025 तिमाही में ग्रॉस NPA 1.03 प्रतिशत और नेट NPA 0.50 प्रतिशत दर्ज किया गया। एक साल पहले इनका आंकड़ा 0.86 प्रतिशत और 0.38 प्रतिशत था।