Bajaj Healthcare के शेयर में दिखी 3% तेजी, यूरोप की कंपनी के साथ एक एग्रीमेंट ने भरा जोश

Bajaj Healthcare Share Price: कंपनी का फोकस इन इंडस्ट्रीज के लिए अमीनो एसिड, न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट्स और API के विकास, निर्माण और सप्लाई पर है। साल 2005 में बजाज हेल्थकेयर एक पब्लिक कंपनी बन गई और 2016 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई। पिछले 6 महीनों में इसका शेयर 28 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
बजाज हेल्थकेयर 10 मई 2016 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।

Bajaj Healthcare Stock Price: बल्क ड्रग मैन्युफैक्चरर बजाज हेल्थकेयर के निवेशकों को 23 सितंबर को अच्छा मुनाफा हुआ। शेयर की कीमत इंट्राडे में करीब 7 प्रतिशत तक चढ़ी। लेकिन बाद में उछाल की रफ्तार मंद पड़ गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने एक एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट (API) के लिए यूरोप की एक कंपनी के साथ डेवलपमेंट और सप्लाई एग्रीमेंट किया है। API के विकसित होने के बाद इसे शुरुआत में छोटे अमाउंट में सप्लाई किया जाएगा। कंपनी की यूरोपीय पार्टनर, ऑल्टरनेटिव इंडीकेशन के लिए क्लीनिकल ट्रायल्स करने के लिए इसका इस्तेमाल करेगी।

बजाज हेल्थकेयर का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 377.95 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह हरे निशान में आया और पिछले बंद भाव से 6.7 प्रतिशत तक उछलकर 404.30 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 389.80 रुपये पर सेटल हुआ।कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये है।

वडोदरा के प्लांट से होगी सप्लाई


बजाज हेल्थकेयर ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी कहा कि इन ट्रायल्स के नतीजों के आधार पर सप्लाई कंपनी के सावली, वडोदरा में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से की जाएगी, जो कि FDA से मंजूरी प्राप्त है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, बजाज हेल्थकेयर की शुरुआत 1993 में हुई थी। यह वैश्विक स्तर पर विभिन्न फार्मास्यूटिकल्स, न्यूट्रास्युटिकल्स और फूड इंडस्ट्रीज को अपनी सर्विस दे रही है।

लिस्टिंग से अब तक कहां Bajaj Healthcare पहुंचा शेयर

बजाज हेल्थकेयर 10 मई 2016 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, लिस्टिंग डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 42.88 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 800 प्रतिशत बढ़ चुकी है।

कंपनी के बोर्ड ने दो अलॉटमेंट किए हैं मंजूर

कंपनी ने कुछ दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि कंपनी के बोर्ड ने प्रिफरेंशियल बेसिस पर नॉन-प्रमोटर पब्लिक कैटेगरी वाले लोगों को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 39,84,852 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। यह अलॉटमेंट 338 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा। इस तरह शेयर अलॉटमेंट 1,34,68,79,976 रुपये या 134 करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा।

Hind Rectifiers को रेलवे से मिला ₹200 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में 5% तेजी; लगा अपर सर्किट

इसके साथ ही बजाज हेल्थकेयर ने प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप और नॉन प्रमोटर कैटेगरी के लोगों को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 20,79,409 फुली कनवर्टिबल इक्विटी वॉरंट्स के अलॉटमेंट को भी मंजूरी दी। हर एक वॉरंट को कंपनी के 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर में 338 रुपये प्रति वॉरंट के इश्यू प्राइस पर बदला जा सकेगा। इस तरह वॉरंट अलॉटमेंट का कुल साइज 70,28,40,242 रुपये या 70.28 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Sep 23, 2024 1:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।