बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) और स्विगी (Swiggy) के शेयर इस महीने सुर्खियों में रह सकते हैं। दरअसल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अपने इंडेक्सों में इस महीने के अंत में रीजिग यानी की बदलाव करने वाली है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वाटिटेटिव का मानना है कि इन बदलावों से इन तीनों शेयरों का फायदा हो सकता है। NSE इंडेक्स में यह बदलाव हर छह महीने में एक बार किया जाता है।
नुवामा का मानना है ये तीनों शेयर "उच्च संभावना" की सूची में शामिल हैं, जिन्हें निफ्टी जूनियर या निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में जोड़ा जा सकता है।
निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होने की संभावनाएं
इसके अलावा, अगर BPCL और Britannia को निफ्टी 50 से बाहर किया जाता है, तो उन्हें भी Next 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
नुवामा अल्टरनेटिव के मुताबिक, इन तीनों शेयरों में कुल करीब 198 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है। अगर NTPC ग्रीन एनर्जी को निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाता है, तो इसमें पैसिव म्यूचुअल फंडों की ओर से $7 मिलियन (करीब ₹58 करोड़) का निवेश देखने को मिल सकता है। वहीं बजाज हाउसिंग फाइनेंस में $8 मिलियन (₹66 करोड़) का निवेश आ सकता है। जबकि स्विगी में $9 मिलियन (₹74 करोड़) तक का निवेश आ सकता है।
शेयरों की हालिया परफॉर्मेंस
NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर अपने IPO प्राइस ₹108 पर वापस आ चुके हैं और पोस्ट-लिस्टिंग हाई से 30% तक गिर चुके हैं। वहीं बजाज हाउसिंग फाइनेंस को 2024 की सबसे सफल लिस्टिंग में से एक माना गया था, लेकिन अब इसका भाव अपने पोस्ट-लिस्टिंग हाई ₹188 से 40% तक गिर चुका है। स्विगी के शेयर पिछले महीने IPO प्राइस से नीचे फिसल गए थे और यह भी पोस्ट-लिस्टिंग हाई से काफी गिर चुका है। कंपनी बुधवार को अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।