बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 9% धड़ाम, प्रमोटर ने बेची हिस्सेदारी, 100 रुपये के नीचे आया भाव

Bajaj Housing Finance shares: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 2 दिसंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 9 प्रतिशत तक टूटकर 100 रुपये के नीचे फिसल गया। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 95.08 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो अब इसका नया 52-वीक लो है

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
Bajaj Housing Finance shares: ब्लॉक डील में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 19.5 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ

Bajaj Housing Finance shares: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 2 दिसंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 9 प्रतिशत तक टूटकर 100 रुपये के नीचे फिसल गया। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 95.08 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो अब इसका नया 52-वीक लो है। यह गिरावट ऐसे समय आई है जब कंपनी की प्रमोटर, बजाज फाइनेंस ने एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है।

सुबह के कारोबार में एक ब्लॉक डील के जरिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 19.5 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की 2.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 97 रुपये के भाव पर खरीदा-बेचा गया। पूरे डील की कुल वैल्यू करीब 1,800 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी थी कि न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए बजाज फाइनेंस कंपनी में अपनी अधिकतम 2 प्रतिशत हिस्सेदारी को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए बेचेगा। सितंबर तिमाही के अंत तक बजाज फाइनेंस के पास कंपनी में 88.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।


बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने एक्सचेंज को दिए नोट में कहा कि बजाज फाइनेंस कंपनी के अधिकतम 16.66 करोड़ शेयर तक बेच सकती है। कंपनी के मुताबिक प्रस्तावित हिस्सेदारी बिक्री 2 दिसंबर 2025 से लेकर 28 फरवरी 2026 के बीच एक या अधिक चरणों में पूरी की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार इस डील का साइज लगभग 17.6 करोड़ डॉलर हो सकता है, जबकि इसका बेस प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह इसके सोमवार के बंद भाव से लगभग 9.6 प्रतिशत कम है, जिस वजह से बाजार में नेगेटिव सेंटिमेंट देखने को मिला।

बाजाज फाइनेंस ने यह भी साफ किया है कि हिस्सेदारी बेचने के बाद कम से कम 60 दिनों का लॉक-अप पीरियड रहेगा और वह इस दौरान और कोई बिक्री नहीं करेगा। कंपनी के प्रमोटर्स बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जिस दिन बिक्री होगी, उस दिन वे किसी भी तरह की खरीदारी नहीं करेंगे, ताकि सेबी के मास्टर सर्कुलर का पालन किया जा सके।

बाजाज हाउसिंग फाइनेंस ने पिछले साल शेयर बाजार में कदम रखा था। इसके आईपीओ की कीमत 70 रुपये प्रति शेयर थी और लिस्टिंग के बाद शेयर का भाव करीब 190 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद से शेयर में लगातार दबाव बना हुआ है और यह अपने उच्चतम स्तर से लगभग 50 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

यह भी पढ़ें- Nifty में आएगा 3000 प्वाइंट्स का उछाल! साल 2026 के लिए नोमुरा ने चुने 20 दमदार स्टॉक्स

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।