Nifty में आएगा 3000 प्वाइंट्स का उछाल! साल 2026 के लिए नोमुरा ने चुने 20 दमदार स्टॉक्स

यह साल अब गुजरने वाला है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स इस साल नया हाई बना चुका है और अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा को उम्मीद है कि अगले साल Nifty 50 एक और नया हाई बनाएगा। मार्केट की इस रिकॉर्ड रैली में ब्रोकरेज फर्म ने 20 दमदार स्टॉक्स पर दांव लगाया है। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-कौन सा है?

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Nifty के लिए 2026 का टारगेट 29,300 फिक्स किया है। नोमुरा के मुताबिक घरेलू स्टॉक मार्केट को दुनिया भर में स्थिरता, साइक्लिकल इकनॉमिक और अर्निंग्स ग्रोथ रिकवरी, ग्रोथ को सपोर्ट करने वाली नीतियों और वैल्यूएशन में नरमी से सपोर्ट मिल रहा है।

Nifty New Target Level: ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) नया हाई बना चुका है। सात महीने में यह करीब 21% रिकवर होकर एक कारोबारी दिन पहले 1 दिसंबर 2025 को 26,325.80 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अगले साल के आखिरी तक यह 29300 का भी लेवल पार कर सकता है। 2 दिसंबर की तारीख में जारी अपने नोट में नोमुरा ने अगले साल 2026 के लिए निफ्टी का टारगेट 29300 फिक्स किया है जोकि मौजूदा लेवल से करीब 12% अपसाइड है। वहीं स्टॉकवाइज बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने 20 दमदार स्टॉक्स को अपने लिस्ट में जगह दी है जो ताबड़तोड़ निवेशकों की झोली भर सकते हैं। निफ्टी की बात करें तो पिछले साल यह 27 सितंबर 2024 को यह 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई पर था जिससे टूटकर यह 7 अप्रैल 2024 को यह 21,743.65 तक आ गया था और इस लेवल से यह 21% रिकवर होकर 1 दिसंबर को नई हाई पर पहुंचा था।

Nifty को इन बातों से मिलेगा सपोर्ट

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने निफ्टी के लिए 2026 का टारगेट 29,300 फिक्स किया है। नोमुरा के मुताबिक घरेलू स्टॉक मार्केट को दुनिया भर में स्थिरता, साइक्लिकल इकनॉमिक और अर्निंग्स ग्रोथ रिकवरी, ग्रोथ को सपोर्ट करने वाली नीतियों और वैल्यूएशन में नरमी से सपोर्ट मिल रहा है। नोमुरा के Saion Mukherjee का कहना है कि घरेलू निवेश मजबूत बना हुआ है जिसने कुछ समय पहले विदेशी निवेशकों को भी पीछे छोड़ दिया था। नोमुरा का मानना है कि अगर वैश्विक तेजी और एआई ट्रेड में नरमी आती है, तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) दिलचस्पी भारतीय मार्केट में बढ़ सकती है क्योंकि वैल्यूशन प्रीमियम अब लॉन्ग-टर्म एवरेज के मुताबिक है। हालांकि डाउनसाइड रिस्क की बात करें तो जियोपॉलिटिकल, इकनॉमिक और टेक्नोलॉजिकल तौर पर अस्थिरता से इस पर दबाव पड़ सकता है। इसके अलावा रिस्क प्रीमियम में उछाल, वैश्विक सुस्ती और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों से भी इसे झटका लग सकता है।


नोमुरा की लिस्ट के टॉप 20 स्टॉक्स

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

इन्फोसिस (Infosys)

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

टाइटन (Titan)

अल्ट्राटेक (UltraTech)

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products)

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India)

सीजी पावर (CG Power)

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories)

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies)

स्विगी (Swiggy)

एल्केम लैबोरेटरीज (Alkem Laboratories)

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services)

सोना बीएलडब्ल्यू (Sona BLW)

ईक्लर्क्स (Eclerx)

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (Aditya Birla Real Estate)

मेडप्लस (Medplus)

संजय कपूर की संपत्ति पर नया विवाद, वसीयत में मां का नाम नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।