Credit Cards

Balkrishna Industries के शेयरों में 7% की शानदार रैली, Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज की ये है राय

Balkrishna Industries के Q3FY25 में तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में सालाना 47 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 449.5 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में 305.4 रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसका रेवेन्यू 2560.3 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2274.4 करोड़ रुपये की तुलना में 12.6 फीसदी अधिक है

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
टायर कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 28 जनवरी को 7 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई।

Balkrishna Industries share: टायर कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 28 जनवरी को 7 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 6.33 फीसदी की बढ़त के साथ 2727.1 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, निवेशकों ने कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों का स्वागत किया है। शानदार नतीजों के चलते कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 52719 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 3,375 रुपये और 52-वीक लो 2193.80 रुपये है।

Balkrishna Industries के तिमाही नतीजे

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के Q3FY25 में तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में सालाना 47 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 449.5 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में 305.4 रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसका रेवेन्यू 2560.3 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2274.4 करोड़ रुपये की तुलना में 12.6 फीसदी अधिक है।


तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन बढ़कर 24.8 फीसदी हो गया, जिसे अधिक वॉल्यूम और अन्य खर्चों की कम दर से सपोर्ट मिला। RoW (रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड) की कैटेगरी में वॉल्यूम में सालाना आधार पर 60 फीसदी की वृद्धि हुई और अमेरिका के क्षेत्रों में सालाना आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि हुई।

Balkrishna Industries पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने शेयर पर अपनी राय जाहिर करते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि इसमें मजबूत ग्रोथ पोटेंशियल है और इसका टारगेट प्राइस 3242 रुपये है, जिसमें 22 फीसदी की तेजी की संभावना है। हालांकि अनिश्चित ग्लोबल डिमांड मैक्रो को देखते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज स्टॉक पर नेगेटिव हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मार्जिन पर दबाव रहेगा क्योंकि RM लागत और माल ढुलाई लागत (जो नवंबर और दिसंबर 2024 में बढ़ी) में वृद्धि से वित्तीय स्थिति पर असर पड़ सकता है। ब्रोकरेज ने 2092 रुपये के रिवाइज्ड टारगेट के साथ अपनी 'Sell' रेटिंग को बनाए रखा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।