Get App

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Bank Of Baroda के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 255 के स्ट्राइक वाली कॉल 8.25 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 15 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 5.90 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 12:24 PM
Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Sumitomo Chemical पर Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 511 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसलकर 24550 के पास पहुंचता हुआ दिखा। बैंक निफ्टी भी 200 प्वांइट नीचे फिसलता नजर आया। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप बढ़त के साथ आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX 5 परसेंट से ज्यादा चढ़ा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने भारत फोर्ज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एनबीसीसी पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने सुमितोमो केमिकल्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bank Of Baroda

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Bank Of Baroda के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 255 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 8.25 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 15 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 5.90 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Bharat Forge Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Bharat Forge में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharat Forge में 1256 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1280 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1245 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें