Voda Idea Share Price: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के लिए मार्च तिमाही में कुछ मायनों में अच्छी रही क्योंकि कंपनी का शुद्ध घाटा गिरकर 7,166.1 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 3.8% उछलकर 11,013.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्म ने अपनी राय दी है। वोडाफोन आइडिया पर यूबीएस ने खरीदारी की राय दी है। जबकि जेपी मॉर्गन ने इस पर न्यूट्रल राय दी है। इसके साथ ही मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.43 बजे के करीब 0.29 फीसदी या 0.02 रुपये चढ़ कर 6.94 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
जेपी मॉर्गन ने वोडा आइडिया पर कहा कि इसका EBITDA और रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहे हैं। Q4 में कैपेक्स 4,230 करोड़ रुपये रहा जो कि Q3 से ज्यादा रहा। हालांकि Q4 में 5,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स का अनुमान था। मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी फंड से जुटाएगी। डेट फंड जुटाने के लिए बैंकों से बातचीत जारी है। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 8 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
यूबीएस ने वोडा आइडिया पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 12.10 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि Q4 उम्मीद से कमजोर देखने को मिला। मार्केट शेयर में गिरावट जारी है। तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 1% की गिरावट देखने को मिली और ARPU भी 0.6% बढ़ा। EBITDA अनुमान से 3% कम देखने को मिला। हालांकि मार्जिन अनुमान के मुताबिक रही। इसका कैपैक्स प्लान, 5G विस्तार और फंड जुटाने पर नजरें बनी रहेगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)