Credit Cards

Apollo Hospitals Share Price: नतीजों के बाद 2% से ज्यादा चढ़ा स्टॉक, ब्रोकरेज से जानें खरीदें, होल्ड करें या मुनाफावसूली

Apollo Hospitals Share Price: सिटी ने इस हेल्थकेयर स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 8260 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि चौथी तिमाही के इसके नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी का कंसोलिडेटड रेवेन्यू/EBITDA सालाना आधार पर 13/20% बढ़े हैं। बांग्लादेश में मरीज घटने से HCS रेवेन्यू पर असर देखने को मिला

अपडेटेड Jun 02, 2025 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
Apollo Hospitals Share Price: नोमुरा ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर न्यूट्रल कॉल दी है। ब्रोकेरेज ने इसका लक्ष्य 6856 रुपये तय किया है

Apollo Hospitals Share Price: चौथी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे अच्छे रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13% बढ़ा जबकि मुनाफा 59% बढ़ा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 390 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 4,944 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,592 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 640.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 769.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 12.95% से बढ़कर 13.75% रही। नतीजों के बाद इस पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है। जबकि सिटी ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.24 बजे 2.15 परसेंट या 148.00 रुपये चढ़कर 7028.50 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON APOLLO HOSPITALS


Nomura On Apollo Hospitals

नोमुरा ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। इसका Q4 EBITDA अनुमान से बेहतर रहा। हेल्थकेयर सर्विसेज में मार्जिन अनुमान से बेहतर देखने को मिले। EBITDA अनुमान से 2.5% कम रहा। Q4 मुनाफा अनुमान से 19% ज्यादा रहा। कम टैक्स रेट और अन्य आय बढ़ने से मुनाफा बढ़ा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका लक्ष्य 6856 रुपये तय किया है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Morgan Stanley On Apollo Hospitals

मॉर्गन स्टैनली ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 8058 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। 3,500+ बेड क्षमता बढ़ने सपोर्ट मुमकिन है

Citi On Apollo Hospitals

सिटी ने इस हेल्थकेयर स्टॉक पर कहा कि चौथी तिमाही के इसके नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी का कंसोलिडेटड रेवेन्यू/EBITDA सालाना आधार पर 13/20% बढ़े हैं। बांग्लादेश में मरीज घटने से HCS रेवेन्यू पर असर देखने को मिला। सालाना आधार पर HCS EBITDA ग्रोथ 1.2% बढ़कर 16% रही। HealthCo, ऑफलाइन कारोबार का प्रदर्शन अच्छा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 8260 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jun 02, 2025 9:32 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।