Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Apollo Hospitals पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनके मुताबिक Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 390 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 4,944 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,592 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 640.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 769.7 करोड़ रुपये रहा
Bank Of India पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनके मुताबिक कल PSU बैंक इंडेक्स में शार्प ब्रेकआउट देखने को मिला
Top 20 Stocks Today- अमेरिका ने बाहर से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ 25 परसेंट से बढ़ाकर 50 परसेंट किया। नए टैरिफ 4 जून से लागू होंगे। लिहाजा स्टील और एल्युमीनियम कंपनियों पर बाजार की नजर होगी। इसकी वजह से आज स्टील और एल्युमीनियम कंपनियों और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Apollo Hospitals और Bank Of India सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) APOLLO HOSPITALS (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 390 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 4,944 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,592 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 640.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 769.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 12.95% से बढ़कर 13.75% रही
2) METROPOLIS HEALTHCARE (GREEN)
देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2710 हुए। केरल और महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है। आज केंद्र को राज्य सरकारें एक्शन रिपोर्ट सौंपेंगी
3) TATA STEEL (RED)
ट्रंप ने स्टील, एल्युमिनियम पर टैरिफ दो गुना किया। इंपोर्ट पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% किया जो 4 जून से लागू होगा
4) COAL INDIA (GREEN)
सब्सिडियरी भारत कोकिंग कोल ने DRHP दाखिल किया
5) ALEMBIC PHARMA (RED)
USFDA को पैनेलव API यूनिट I, II में 4 आपत्तियां मिलीं। USFDA ने कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया
6) ASTRAZENECA PHARMA (GREEN)
Q4 में मुनाफा 39.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 58.2 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 383 करोड़ रुपये से बढ़कर 480 करोड़ रुपये रही
7) INDIGO PAINTS (GREEN)
पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स IV, V ने 15.14 लाख शेयर बेचे। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड्स ने 15.14 लाख शेयर खरीदे हैं
8) NYKAA (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,668 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,061.8 करोड़ रुपये रही
9) ENGINEERS INDIA (GREEN)
आज इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है
10) IRCON INTERNATIONAL (GREEN)
कंपनी को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 1068 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
कल PSU बैंक इंडेक्स में शार्प ब्रेकआउट देखने को मिला
2. CDSL (GREEN)
कैपिटल मार्केट थीम सुपर स्ट्रॉन्ग/मोमेंटम जारी रहने की संभावना है
3. DR REDDY (GREEN)
सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर शेयर भाव बरकरार है
4. LT (GREEN)
ये शेयर CY25 ब्रेकआउट के कगार पर है इसमें लॉन्ग जोड़े गये हैं
5. POONWALA FINCORP (GREEN)
एक्सपायरी के समय शॉर्ट कवर क्लोजर देखने को मिला। इसमें 410 पर फ्रेश थ्रेशोल्ड नजर आयेगा
6. SBI CARDS (GREEN)
शेयर 930 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
7. SHREE CEMENT (RED)
कल सीमेंट शेयरों में तगड़ी शॉर्टिंग देखने को मिली। शेयर का 28980 तक गिर सकता है
8. SBI (GREEN)
शेयर भाव 800 के स्तर के ऊपर कायम है लिहाजा इसमें तेजी संभव है
9. TORRENT POWER (RED)
इसका सेटअप काफी नकारात्मक है। उच्च स्तरों पर शॉर्टिंग देखी गई है। इसमें 1665 एक नया ब्रेकडाउन प्वाइंट होगा
10. AB CAPITAL (GREEN)
ये ऊपर की ओर मजबूत मोमेंटम बनाए रख रहा है। इसको 215/216 (10DEM) मजबूत सपोर्ट मिल रहा है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)