Credit Cards

Stocks to Watch: आज 2 जून को Niva Bupa, Nykaa, VIL समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea का मार्च तिमाही में घाटा घटकर ₹7,166.1 करोड़ रह गया है। ब्यूटी, वेलनेस और फैशन प्रोडक्ट बेचने वाली Nykaa का शुद्ध मुनाफा ₹7 करोड़ से बढ़कर ₹20.3 करोड़ हो गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई में कुल व्हीकल सेल्स 17 प्रतिशत बढ़कर 84,110 यूनिट रही है

अपडेटेड Jun 02, 2025 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
एक दिन पहले ऑटोमोबाइल कंपनियों का मई महीने के लिए सेल्स डेटा सामने आया था।

2 जून को कुछ स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों, डील्स, रेगुलेटरी अपडेट्स और अन्य कारोबारी गतिविधियों के चलते इन स्टॉक्स में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। एक दिन पहले ऑटोमोबाइल कंपनियों का मई महीने के लिए सेल्स डेटा सामने आया था। इसलिए ऑटो स्टॉक्स भी सोमवार को रडार पर रहेंगे। जानिए कौन से प्रमुख शेयरों पर खास फोकस रहने वाला है और क्यों...

Niva Bupa Health Insurance Company

सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फेटल टोन और कृष्णन रामचंद्र ब्लॉक डील के जरिए निवा बूपा में 7.2% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इस डील का अनुमानित साइज 1,082 करोड़ रुपये है।


Alembic Pharmaceuticals

यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने पैनेलव में API-I और II फैसिलिटी में कंपनी के लिए 4 ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। यूएस एफडीए ने 26-31 मई, 2025 के दौरान इस फैसिलिटी का निरीक्षण किया। यह एक अघोषित और नियमित cGMP निरीक्षण था। कोई भी ऑब्जर्वेशन डेटा इंटीग्रिटी से जुड़ा हुआ नहीं है।

IRCON International

कंपनी को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 1,068.34 करोड़ रुपये का इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में नए रेलवे लाइन प्रोजेक्ट पर बिक्रमशिला और कटारेह स्टेशनों के बीच गंगा नदी पर डबल लाइन ट्रैक के सब-स्ट्रक्चर और सिंगल लाइन ट्रैक के सुपरस्ट्रक्चर के साथ नए बीजी रेल पुल का निर्माण शामिल है।

Godrej Properties

रियल एस्टेट डेवलपर्स खराडी-वाघोली, पुणे में 14 एकड़ भूमि को डेवलप करेंगे। प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में 3.7 मिलियन वर्ग फीट को डेवलप करने की क्षमता होगी और अनुमानित रेवेन्यू क्षमता 4,200 करोड़ रुपये होगी।

AstraZeneca Pharma

मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 47.7% बढ़कर ₹58.2 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹39.4 करोड़ था। यह मुनाफा रेवेन्यू में मजबूती और ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार के कारण आया है।

Adani Ports जुटाएगी और 1 अरब डॉलर का फंड, शेयर में दिख सकती है हलचल

Nykaa

ब्यूटी, वेलनेस और फैशन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹7 करोड़ से बढ़कर ₹20.3 करोड़ हो गया। रेवेन्यू 23.6% बढ़कर ₹2,061.8 करोड़ रहा। EBITDA 43% बढ़कर ₹133.4 करोड़ हुआ और EBITDA मार्जिन 6.47% हो गया, जो पहले 5.59% था।

Genus Power

Q4 FY25 में कंपनी का शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर ₹123 करोड़ हो गया। रेवेन्यू ₹420 करोड़ से दोगुने से ज्यादा होकर ₹936.8 करोड़ पहुंच गया। EBITDA ₹51 करोड़ से बढ़कर ₹196.3 करोड़ हुआ और मार्जिन 12.16% से बढ़कर 20.95% हो गया।

Vodafone Idea

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का मार्च तिमाही में घाटा घटकर ₹7,166.1 करोड़ रह गया है। बोर्ड ने ₹20,000 करोड़ तक फंड जुटाने को मंजूरी दी है, जो शेयरधारकों और रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर है।

Sun TV Network

Q4 FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.4% घटकर ₹371.6 करोड़ रह गया। रेवेन्यू 2.2% घटकर ₹940.6 करोड़ रहा। EBITDA भी 18% गिरकर ₹429 करोड़ रह गया और मार्जिन 54.40% से घटकर 45.61% हो गया।

Spandana Sphoorty Financial

माइक्रोफाइनेंस कंपनी को मार्च तिमाही में ₹434.3 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹128.6 करोड़ का मुनाफा था। रेवेन्यू भी ₹669 करोड़ से घटकर ₹414.8 करोड़ रह गया।

TVS Motors

टीवीएस मोटर कंपनी की मई में कुल बिक्री 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,31,275 यूनिट रही है। कंपनी ने पिछले साल मई में कुल 3,69,914 गाड़ियां बेची थीं। मई में टूव्हीलर्स की बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस सेगमेंट में बिक्री मई में बढ़कर 4,16,166 यूनिट हो गई, जो मई, 2024 में 3,59,590 यूनिट थी। घरेलू टूव्हीलर्स सेगमेंट में बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 3,09,287 यूनिट हो गई, जो पिछले साल मई में 2,71,140 यूनिट थी। मई में थ्रीव्हीलर्स की बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 15,109 यूनिट हो गई। मई में कंपनी का कुल निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 1,18,437 यूनिट हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में 96,966 गाड़ियों का निर्यात हुआ था।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में दबाव, स्टील और एल्युमीनियम पर ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ

Tata Motors

टाटा मोटर्स की मई में कुल व्हीकल सेल्स 9 प्रतिशत घटकर 70,187 यूनिट रही है। कंपनी ने मई, 2024 में 76,766 वाहन बेचे थे। घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 67,429 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 75,173 यूनिट थी। मई में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 42,040 यूनिट रह गई। कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 29,691 यूनिट्स से 5 प्रतिशत घटकर 28,147 यूनिट रह गई।

Mahindra and Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई में कुल व्हीकल सेल्स 17 प्रतिशत बढ़कर 84,110 यूनिट रही है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 52,431 व्हीकल बेचे। यह आंकड़ा पिछले साल के मई माह में 43,218 यूनिट रहा था। घरेलू बाजार में ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 38,914 यूनिट रही, जबकि मई, 2024 में यह 35,237 यूनिट थी। मई में कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) 40,643 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 37,109 यूनिट थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।