Market today : 25900 के ऊपर टिकने पर ही निफ्टी में आएगी तेजी, 25700 का सपोर्ट टूटने पर बढ़ेगी मुश्किल

Nifty Trade setup : अब निफ्टी को 26,000-26,100 की ओर आगे बढ़ने के लिए 25,900 के स्तर से ऊपर उठकर टिके रहने की ज़रूरत है। हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि 25,700 एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। ये सपोर्ट टूटने पर गिरावट बढ़ सकती है

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 58,500 की स्ट्राइक पर 15.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Market Trade setup : 12 नवंबर को निफ्टी 50 ने गैप-अप ओपनिंग के बाद 0.70 फीसदी की तेजी दर्ज की और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर टिका रहा। कल लगातार तीसरे कापोबारी सत्र में निफ्टी ने हायर हाई बनाने का क्रम जारी रखा। ये बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। अब निफ्टी को 26,000-26,100 की ओर आगे बढ़ने के लिए 25,900 के स्तर से ऊपर उठकर टिके रहने की ज़रूरत है। हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि 25,700 एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। ये सपोर्ट टूटने पर गिरावट बढ़ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,805, 25,769 और 25,710

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,922, 25,959 और 26,017

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 58,446, 58,526 और 58,654

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट :58,190, 58,111 और 57,982

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 58,735, 60,142

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 57,394, 56,662

 निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 68.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

25,800 की स्ट्राइक पर 76.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 58,500 की स्ट्राइक पर 15.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 58,500 की स्ट्राइक पर 15.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image812112025

इंडिया VIX

इंडिया VIX, जिसे डर का पैमाना भी कहा जाता है, कल 3.04 प्रतिशत गिरकर 12.11 पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली। यहां से VIX में और गिरावट बाजार के लिए एक मज़बूत सहारा साबित हो सकती है।

Market trend : लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद निफ्टी-सेंसेक्स आज कर सकते हैं सुस्त शुरुआत, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 12 नवंबर को बढ़कर 1.23 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.08 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: SAIL

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।