Market trend : लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद निफ्टी-सेंसेक्स आज कर सकते हैं सुस्त शुरुआत, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market trend : 13 नवंबर को घरेलू इंडेक्सों के सपाट खुलने की उम्मीद है, महंगाई में कमी और अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद तीन दिन की तेजी के बाद निवेशक अब सतर्क होते दिख रहे हैं।

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:20 AM
Story continues below Advertisement
भारत-अमेरिका के बीच ट्रे़ड का बढ़ती उम्मीदों और आर्थिक गतिविधियों में नरमी के संकेतों के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से निवेशकों में उत्साह है

Market trend : आज 13 नवम्बर के कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार सुस्त शुरुआत कर सकते हैं। निवेशकों के सतर्क नजरिया अपनाने से लगातार तीन दिनों की बढ़त पर विराम लग सकता है। सुबह 7.20 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 4 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 25,953 पर कारोबार कर रहा था। उधर अक्टूबर में भारत की रिटेल महंगाई दर 0.25 प्रतिशत के रिकॉर्ड लो पर आ गई। यह 2013 में चालू सीरीज शुरू होने के बाद से सबसे निचला स्तर है। ऐसे में एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि दिसंबर की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में एक और कटौती करेगा।

भारत-अमेरिका के बीच ट्रे़ड का बढ़ती उम्मीदों और आर्थिक गतिविधियों में नरमी के संकेतों के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से भी निवेशकों में उत्साह है। इसके अलावा,मजबूत घरेलू विकास की संभावनाएं,अमेरिकी सरकार की बंद खत्म होने की उम्मीद और कच्चे तेल की घटती कीमतें भी बाजार में जोश भर रही हैं।

ऐसे में बुधवार को वॉल स्ट्रीट पर मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डॉव जोन्स ने अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में सुस्ती रही। ये दोनों इंडेक्स दिन के निचले स्तरों से उबरते दिखे। कारोबार के अंत में एसएंडपी 500 लगभग सपाट बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक लगातार दूसरे दिन फ्लैटलाइन से नीचे फिसल गया। यह इंडेक्स पिछले 5 सेशन में से चार में गिर चुका है।


13 नवंबर के ट्रेड में इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट, धुपेश धमेजा का कहना है कि तकनीकी नजरिए से निफ्टी अपने 10- और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा पिछले रेजिस्टेंस जोन नए सपोर्ट स्तरों में बदल रहे हैं। 25,700-25,780 के गैप-सपोर्ट रेंज से ऊपर बने रहने पर बाजार का शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट मजबूत होगा और मौजूदा तेजी के दौर को सपोर्ट मिलेगा। जब तक निफ्टी 25,700-25,650 के ऊपर बना रहता है, तब तक ट्रेडरों के लिए गिरावट पर खरीदारी की रणनीति कारगर रहेगी।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 25,950 के आसपास तत्काल रेजिस्टेंस है। इस लेवल के पार जाने पर निफ्टी में नई तेजी आ सकती है। इसके विपरीत,अगर बिहार चुनाव के नतीजों से कोई झटका लगता है तो 25,650 से नीचे का स्तर गिरावट बढ़ा सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Nifty Outlook: 13 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।