Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट, एशियाई बाजारों में सुस्ती, अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन

Global Market: गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.00 फीसदी की बढ़त के साथ 51,137.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.02 फीसदी गिरकर 27,929.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
कल 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ डाओ जोंस नए शिखर पर पहुंचा । पहली बार डाओ इंडेक्स 48000 के पार बंद हुआ। 4 सत्रों में 1300 अंकों की बढ़त देखने को मिली।

Global Market: अमेरिका में शटडाउन खत्म हुआ। अमेरिकी ससंद में बिल पास हुआ। घरेलू रिटेल महंगाई के आंकडे और क्रूड में गिरावट भी सुधार के सेंटिमेंट सकते है । हलांकि बावजूद इसके गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। एशिया MIXED कामकाज हो रहा है।

 डाओ जोंस में रैली

कल 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ डाओ जोंस नए शिखर पर पहुंचा । पहली बार डाओ इंडेक्स 48000 के पार बंद हुआ। 4 सत्रों में 1300 अंकों की बढ़त देखने को मिली। Goldman Sachs रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। रिकॉर्ड स्तरों पर जेपी मॉर्गन, अमेरिकन एक्सप्रेस, मॉर्गन स्टेनली, वेल्स फार्गो, BoA, बंद हुए।


बड़े टेक शेयरों में क्या हो रहा है?

S&P500 में दिन के निचले स्तरों से रिकवरी आई। नैस्डैक दिन के निचले स्तर से उबरा लेकिन लाल निशान पर बंद हुआ। AMD का शेयर कल 9% चढ़कर बंद हुआ। इन्वेस्टर डे पर अच्छी ग्रोथ कमेंट्री से शेयर में आई तेजी। Nvidia, माइक्रोसॉफ्ट समेत बड़े टेक शेयर गिरकर बंद हुए। अच्छे नतीजों के बाद सिस्को सिस्टम्स का शेयर 8% चढ़ा।

व्हाइट हाउस ने बड़ा बयान दिया और कहा सर्वे का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। व्हाइट हाउस ने कहा अक्टूबर जॉब रिपोर्ट, CPI शायद कभी जारी न हों।

नहीं जारी होंगे आंकड़े?

बाजार के जानकारों ने आंकड़ों पर आशंका जताई। CPI, जॉब रिपोर्ट के आंकड़ों पर शंका कायम है। आंकड़े कैसे जुटाए गए इस पर शंका कायम है। BLS ने अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है। आंकड़े कब जारी होंगे इसकी तारीखों का ऐलान नहीं है

केविन हैसेट का बड़ा बयान

केविन हैसेट ने कहा ट्रंप चाहें तो अगला फेड अध्यक्ष बनने को तैयार है। अध्यक्ष बना तो दिसंबर में दरों में बड़ी कटौती होगी। उम्मीद है फेड दिसंबर में 0.25% की कटौती करेगा। पॉवेल ने अब तक बड़ी कटौती क्यों नहीं की समझ के बाहर है। ब्याज दरों में कम से कम 0.50% की कटौती होनी चाहिए। राष्ट्रपति चाहते हैं कि दरों में कटौती हो, मेरा उन्हें समर्थन है।

स्कॉट बेसेंट का बड़ा बयान

जल्द ही एग्री टैरिफ में कटौती का एक बड़ा पैकेज आ सकता है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.00 फीसदी की बढ़त के साथ 51,137.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.02 फीसदी गिरकर 27,929.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 26,790.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 4,017.94 के स्तर पर दिख रहा है।

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।