Gainers & Losers: सेंसेक्स की एक्सपायरी; Vedanta, Asian Paints, Cochin Shipyard और Ircon समेत इन 10 शेयरों में तेज हलचल

Gainers & Losers: ताबड़तोड़ खरीदारी के माहौल में आज लगातार चौथे दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में रहे लेकिन आज ये लगभग फ्लैट ही बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज वेदांता (Vedanta), एशिएन पेंट्स (Asian Paints), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 16:19
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 12.16 प्वाइंट्स यानी 0.01% के उछाल के साथ 84,478.67 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.35 प्वाइंट्स यानी 0.01% की बढ़त के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Vedanta । मौजूदा भाव: ₹529.45 (+1.73%)
डिमर्जर को लेकर वेदांता की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई और एनसीएलटी ने फैसला सुरक्षित रख लिया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.91% उछलकर ₹535.60 तक पहुंच गए।

Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2879.10 (+3.81%)
सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे के बाद जेफरीज और एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग के साथ एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.50% उछलकर एक साल के नए हाई ₹2898.20 तक पहुंच गए। जेफरीज ने एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस ₹2,900 से बढ़ाकर ₹3,300 और एचएसबीसी ने ₹2,800 से बढ़ाकर ₹3,050 कर दिया है।

Honasa Consumer । मौजूदा भाव: ₹289.85 (+2.80%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹18.57 करोड़ के घाटे से ₹39.22 करोड़ के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में आने पर होनासा कंज्यूमर के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.43 % उछलकर ₹308.55 तक पहुंच गए। सितंबर तिमाही में मामाअर्थ और डर्मा कंपनी ब्रांड की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 16.5% बढ़कर ₹538.06 करोड़ पर पहुंच गया।

Prestige Estates Projects । मौजूदा भाव: ₹1744.55 (+2.59%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 123.9% बढ़कर ₹430.3 करोड़ और रेवेन्यू 5.5% बढ़कर ₹2,431.7 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.38% उछलकर ₹1775.00 तक पहुंच गए। ।

Kwality Pharma । मौजूदा भाव: ₹984.45 (+11.72%)
इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में क्वालिटी फार्मा का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 32% बढ़कर ₹224 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 52.94% उछलकर ₹17 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 14.67% उछलकर ₹1010.45 पर पहुंच गया।

Cochin Shipyard । मौजूदा भाव: ₹1707.40 (-4.72%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कोचीन शिपयार्ड का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 43% गिरकर ₹107.5 करोड़ और रेवेन्यू 2.2% फिसलकर ₹1,118.6 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.19% टूटकर ₹1645.20 तक आ गए।

Sarthak Metals । मौजूदा भाव: ₹100.90 (-3.26%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सार्थक मेटल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21% गिरकर ₹36.31 करोड़ और रेवेन्यू 8% फिसलकर ₹76 लाख पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.02% टूटकर ₹101.15 तक आ गए।

Goodyear India । मौजूदा भाव: ₹937.30 (-1.57%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुडईयर इंडिया का नेट प्रॉफिट 16.96% गिरकर ₹13.07 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.02% टूटकर ₹923.50 तक आ गए।

Ircon International । मौजूदा भाव: ₹161.30 (-3.01%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इरकॉन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 33.7% गिरकर ₹136.5 करोड़ और रेवेन्यू 19.2% फिसलकर ₹1,976.8 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.43% टूटकर ₹160.60 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

Cohance Lifesciences । मौजूदा भाव: ₹629.50 (-8.71%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कोहेंस लाइफसाइंसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 52% गिरकर ₹66.4 करोड़ और रेवेन्यू 8% फिसलकर ₹555.6 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.89% टूटकर ₹621.35 पर आ गए।