Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
Srf स्विंग हाई से 10% की गिरावट के बाद, शेयर मज़बूती देखने को मिल रही है ।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

Astral-Green

10 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर का भाव, तेजी संभव है।


Prestige estates-Green

Prestige estates का मुनाफा 192 करोड़ रुपये से बढ़कर 430 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 2,304 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,431 करोड़ रुपये पर रही।

LIC -Red

M&M ने Manulife के साथ करार किया। लाइफ इंश्योरेंस कारोबार के लिए करार किया।

LloydS Metals -Green

मुनाफा 301 करोड़ रुपये से बढ़कर 572.3 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,436 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,651 करोड़ रुपये पर रही।

Srf-Green

स्विंग हाई से 10% की गिरावट के बाद, शेयर मज़बूती देखने को मिल रही है । 4 दिनों के पॉजिटिव प्राइस वॉल्यूम एक्शन देखने को मिल रहा है।

Vindhya tele-Green

मुनाफा 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 59 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA `48 करोड़ से बढ़कर `72 करोड़ रुपये पर रही।

Honasa.-Green

19 करोड़ के घाटे के मुकाबले 39 करोड़ का मुनाफा हुआ। आय 467 करोड़ से बढ़कर 538 करोड़ रुपये पर रहा।

Minda corp-Green

3 अक्टूबर 2024 के बाद सबसे ऊपरी स्तरों पर शेयर बंद हुआ

Tata steel -Green

कंसो मुनाफा 833 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,102 करोड़ रुपये कंसो आय 53,905 करोड़ रुपये से बढ़कर 58,689 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

Mastek -Green

50 दिनों के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला।

आशीष वर्मा की पसंद

CARE RATINGS <GREEN>

Q2 में कंपनी की आय 16%, EBITDA 23% बढ़ा है। Q2 में कंपनी का मुनाफा 22% बढ़ा है जबकि मार्जिन 50% पर आया। SBI ने कंपनी के साथ नॉन-बिडिंग टर्म सीट पर साइन किया

CGIL के 29.70 लाख शेयर खरीदने के लिए करार किया।

GNFC <GREEN>

मुनाफा 105 करोड़ रुपये से बढ़कर 179 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,905 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,968करोड़ रुपये पर रही।

ENDURANCE TECHNOLOGIES <GREEN

मुनाफा 203 करोड़ रुपये से बढ़कर 222.2 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि आय `2,919 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,582 करोड़ रुपये पर रही।

NAZARA TECHNOLOGIES <GREEN>

मुनाफा16 करोड़ रुपये से बढ़कर 885 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि आय 318.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 526.5 करोड़ रुपये पर रही।

PFIZER <GREEN>

मुनाफा 158करोड़ रुपये से बढ़कर 189 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि आय 588.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 642 करोड़ रुपये पर रही।

ENTERO HEALTHCARE <GREEN>

मुनाफा 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि आय 1310 करोड़ रुपये से बढ़कर 1571 करोड़ रुपये पर रही।

COCHIN SHIPYARD <RED>

मुनाफा 189 करोड़ रुपये से घटकर 107.5 रुपये पर रहा। जबकि आय1,143.2 करोड़ रुपये से घटकर 1,118.5 करोड़ रुपये पर रही।

IRCON INTERNATIONAL <RED>

मुनाफा 205.9 करोड़ रुपये से घटकर 136.5 रुपये पर रहा। जबकि आय 2,447.5 करोड़ रुपये से घटकर 1,118.5 करोड़ रुपये पर रही।

COHANCE LIFESCIENCES <RED>

मुनाफा 138.2 करोड़ रुपये से घटकर 66.4 रुपये पर रहा। जबकि आय 603.7 करोड़ रुपये से घटकर 555 करोड़ रुपये पर रही।

COSMO FIRST <GREEN>

कंपनी ने कोरिया की Filmax Corp के साथ करार किया।

Trading Ideas: बाजार में रिस्क-रिवार्ड देखकर करें काम, फ्रेश एंट्री के लिए 25,750-25,800 होगा बेस्ट जोन

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।