Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली लगातार तीसरे दिन 12 नवंबर को भी जारी रही और उन्होंने 1750 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 5100 करोड़ रुपये से ज़्यादा के शेयर खरीदे

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : वॉल स्ट्रीट के सुस्त सेशन के बाद एशियाई बाजार भी आज सुस्त रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं। निवेशक आर्थिक आंकड़ों की कमी के कारण फेडरल रिजर्व की नीति पर बनी अनिश्चितता के चलते सतर्क बने हुए हैं

Market news : बाजारों के लिए आज पॉजिटिव खबरों की भरमार है। अमेरिका में शटडाउन खत्म हो गया है। इसके लिए अमेरिकी ससंद में बिल पास हो गया है। घरेलू रिटेल महंगाई के आंकडे और क्रूड में गिरावट भी सेंटिमेंट सुधार सकते है। हलांकि बावजूद इसके गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। कल डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ नए शिखर पर पहुंचा था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

10 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई दर


ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। रिटेल महंगाई दर 10 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। अक्टूबर में महंगाई दर गिरकर 0.25% पर आ गई है। खाद्य, सब्जी, ग्रामीण और शहरी महंगाई में गिरावट देखने को मिली है।

क्रूड में 4% की तेज गिरावट, सोना और चांदी में जोरदार तेजी

सप्लाई बढ़ने के OPEC के अनुमान से क्रूड में तेज गिरावट आई है। इसके भाव करीब 4% फिसलकर 63 डॉलर के नीचे आ गए हैं। उधर अमेरिका में शटडाउन खत्म होने से सोना 2% चढ़कर 4200 डॉलर के करीब चला गया है। चांदी में भी 4% का उछाल दिखा है।

एक्सपोर्ट्स को 45,000 करोड़ रुपए का पैकेज

टेक्सटाइल, लेदर, ज्वेलरी जैसे एक्सपोर्ट ओरिएंटेड सेक्टर को 45000 करोड़ का बोनांजा मिला है। सरकार ने इनके लिए राहत पैकेज का एलान किया है। एक्सपोर्ट प्रोमोशन मिशन के तहत 25000 करोड़ तो क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत 20000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

टाटा स्टील का मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा

दूसरी तिमाही में टाटा स्टील के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा है। वहीं, रेवेन्यू में 9 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन में भी 4 परसेंट की ग्रोथ रही है।

IGL का मुनाफा बढ़ा, मार्जिन पर दबाव,11% बढ़ा IRCTC का प्रॉफिट

दूसरी तिमाही में IGL का मुनाफा साढ़े चार परसेंट बढ़ा है। रेवेन्यू में भी हल्की बढ़त हुई है। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा है। वहीं IRCTC का प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में भी मामूली सुधार देखने को मिला है।

हीरो मोटो, आयशर के नतीजे आज

ऑटो दिग्गज हीरो मोटो और आयशर मोटर के नतीजे आज आएंगे। हीरो मोटो का मुनाफा 16% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार संभव गै। साथ ही संवर्धन मदरसन, जुबिलेंट, वोल्टास समेत वायदा की 10 कंपनियों के रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 25,958 के आसपास सपाट कारोबार कर रहा है। इससे बाजार के लिए सुस्त सेंकेत मिल रहे हैं। फिलहाल 9.5 बजे के पास ये इंडेक्स 2.00 अंक यानी 0.01 फीसदी मामूली बढ़त के साथ 25,964.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली लगातार तीसरे दिन 12 नवंबर को भी जारी रही और उन्होंने 1750 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 5100 करोड़ रुपये से ज़्यादा के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाज़ार

वॉल स्ट्रीट के मेन इंडेक्स बुधवार को मिले-जुले रहे। डॉव जोन्स इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ,जबकि नैस्डैक में गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.06% चढ़कर 6,850.92 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.26% गिरकर 23,406.46 अंक पर बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.68% बढ़कर 48,254.82 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट के सुस्त सेशन के बाद एशियाई बाजार भी आज सुस्त रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं। निवेशक आर्थिक आंकड़ों की कमी के कारण फेडरल रिजर्व की नीति पर बनी अनिश्चितता के चलते सतर्क बने हुए हैं। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 25,958 के आसपास सपाट कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई में 0.18 फीसदी की तेजी दिख रही है। स्ट्रेट टाइम्स में 13 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। हैंग सेंग में 0.48 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। ताइवान का बाजार भी 0.09 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। हालांकि कोस्पी और शांघाई कंपोजिट हरे निशान में हैं।

 

Market today : 25900 के ऊपर टिकने पर ही निफ्टी में आएगी तेजी, 25700 का सपोर्ट टूटने पर बढ़ेगी मुश्किल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।