BoardRoom: मुनाफे में बढ़त से भागा BANK OF BARODA शेयर, मैनेजमेंट से जानें आगे की क्या है स्ट्रैटजी

देबदत्त चंद ने कहा कि दूसरी तिमाही कंपनी के लिए अच्छी रही है। Q2 में `25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार पार किया है। बैंक की ऑपरेटिंग आय काफी मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट 6 bps बढ़ा है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
बता दें कि Q2 में मुनाफा और आय ग्रोथ मजबूत रही है। SMA बुक 0.47% रही जबकि मार्केट की स्थिति देखते हुए डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी है।

BoardRoom:  दूसरी तिमाही में BANK OF BARODA के नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 23 फीसदी और ब्याज से आय भी 7 फीसदी बढ़ी है। Q2 में कंपनी की एसेट क्वालिटी में भी सुधार है। बता दें कि जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 5237.93 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 4252.89 करोड़ रुपये था। कुल इनकम एक साल पहले के मुकाबले 10.6 प्रतिशत बढ़कर 35444.70 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 32032.75 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़कर 11,622 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले सितंबर 2023 तिमाही में 10,831 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2024 तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर कम होकर 2.50 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 3.32 प्रतिशत था। नेट एनपीए गिरकर 0.60 प्रतिशत पर आ गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 0.76 प्रतिशत था।

बता दें कि Q2 में मुनाफा और आय ग्रोथ मजबूत रही है। SMA बुक 0.47% रही जबकि मार्केट की स्थिति देखते हुए डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी है। Q2 में घरेलू लोन ग्रोथ 12.5% रही। स्लिपेजेज रेश्यो, क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस रेंज के मुताबिक रहा।


कंपनी के नतीजे और आगे के ग्रोथ आउटलुक पर बात करते हुए BANK OF BARODA के MD & CEO, देबदत्त चंद ने कहा कि दूसरी तिमाही कंपनी के लिए अच्छी रही है। Q2 में `25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार पार किया है। बैंक की ऑपरेटिंग आय काफी मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट 6 bps बढ़ा है। Q3, Q4 में लागत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है। क्रेडिट कॉस्ट में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई ।

डिपॉजिट गाइडेंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार डिपॉजिट गाइडेंस थोड़ा कम किया है। Q1 और Q2 में डिपॉजिट ग्रोथ 9.5% के करीब पहुंचा है। आगे डिपॉजिट ग्रोथ और बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन से ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने की कोशिश की है। डिजिटल टेक्नोलॉजी में काफी निवेश कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।