Banking Stocks: बैकिंग शेयरों में गुरुवार 17 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ICICI बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे ब्लूचिप बैंकिग कंपनियों के शेयर 5% तक उछल गए। इसके चलते बैंक निफ्टी (Bank Nifty) आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप गेनर बनकर उभरा। दोपहर करीब 1:45 बजे, बैंक निफ्टी 2.3% की बढ़त के साथ 54,300 पर कारोबार कर रहा था। यह इसके 52 हफ्तों के उच्च स्तर 54,467.35 से महज 100 अंक नीचे था। इंडेक्स के लगभग सभी स्टॉक्स हरे निशान में थे। सिर्फ एक स्टॉक- IDFC फर्स्ट बैंक में मामूली गिरावट देखी गई।