Credit Cards

Stock Markets: इन 5 वजहों से फुल जोश में शेयर बाजार, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, लगातार चौथे दिन तूफानी तेजी

Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजार फुल जोश में दिखाई दे रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 17 अप्रैल को लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स जहां 1,500 से ज्यादा अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी ने फिर से 23,800 के स्तर को पार कर लिया। मजबूत ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की वापसी से शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखी गई

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market Rally: बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई

Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजार फुल जोश में दिखाई दे रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 17 अप्रैल को लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स जहां 1,500 से ज्यादा अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी ने फिर से 23,800 के स्तर को पार कर लिया। मजबूत ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की वापसी से शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखी गई। इस तेजी की अगुआई बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और टेलीकॉम शेयरों ने की। भारती एयरटेल, ICICI बैंक, ग्रासिम, सन फार्मा और जोमैटो जैसे शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखी गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई।

दोपहर 2.15 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 1,516 अंक या 1.97 फीसदी की तेजी के साथ 78,560 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 428 अंक या 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 23,866 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि सुबह के कारोबार में बाजार कमजोर शुरुआत के साथ खुले थे, लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में बाजार में रुख एकदम बदल गया।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 5 प्रमुख कारण रहे-


1. रुपये की मजबूती

भारतीय रुपया आज लगातार चौथे दिन मजबूत हुआ। शुरुआती कारोबार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे चढ़कर 85.54 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी पूंजी की वापसी और ग्लोबल स्तर पर डॉलर की कमजोरी से रुपये में सुधार हुआ है। इससे पहले बुधवार को भी भारतीय रुपया 16 पैसा मजबूत हुआ है।

2. मजबूत ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1%, जापान का निक्केई 1.32%, और हांगकांग का हैंगसेंग भी 1% से ज्यादा ऊपर रहा। वहीं, ल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जिससे अमेरिकी बाजारों में अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।

3. विदेशी निवेशकों की खरीदारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की। बुधवार को FIIs ने ₹3,936 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹2,513 करोड़ की मुनाफावसूली की। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार के अनुसार, "FIIs घरेलू कंज्म्प्शन सेजुड़े सेक्टर्स में हाई-क्वालिटी लार्जकैप्स की खरीदारी कर रहे हैं। इससे बाजार को काफी सपोर्ट मिला है।"

4. भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद

निवेशक आने वाले महीनों में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की संभावना के चलते भी उम्मीदों से भरे नजर आ रहे हैं। विजयकुमार ने कहा, "अमेरिका ब्रिटेन, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ-साथ भारत को अपने प्रमुख सहयोगियों में से एक मानता है। अगर दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होता है, तो यह अमेरिका-चीन ट्रेड वार के बीच भारतीय निर्यातकों के लिए नए अवसर खोल सकता है।"

5. लार्जकैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

दिनभर की रिकवरी में ब्लू चिप कंपनियों में भारी खरीदारी देखी गई। भारती एयरटेल, जोमैटो, ICICI बैंक, सन फार्मा और SBI जैसे शेयरों में 3% तक की तेजी देखी गई।

टेक्निकल चार्ट क्या दे रहा संकेत?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स के मुताबिक, “हमने 23,080–22,975 तक की गिरावट की आशंका जताई थी, लेकिन निफ्टी केवल 23,300 के नीचे गया और वहां से तेजी से उबर गया। यह संकेत देता है कि 23,390 से नीचे ट्रेंड अब थम रहा है।”

उन्होंने यह भी बताया कि निफ्टी 50 के करीब 72% स्टॉक्स फिलहाल Bollinger Bands के ऊपरी हिस्से में ट्रेड कर रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार कुछ समय के लिए साइडवेज यानी सीमित दायरे में रह सकता है। जेम्स ने कहा, “फिलहाल 23,160–23,650 का दायरा अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस के रूप में देखा जा रहा है।”

यह भी पढ़ें- कोल इंडिया से लेकर LIC तक, इन सरकारी कंपनियों में फिर हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।