आज सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। निफ्टी पहली बार 22,500 के पार बंद हुआ है। HDFC बैंक Q4 अपडेट ने बाजार में जोश भरा है। IT, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं तेल-गैस, PSE, इंफ्रा शेयरों पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी ने इंट्राडे में 22,619 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स ने 74,502 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स 351 प्वाइंट चढ़कर 74,228 पर बंद हुआ। निफ्टी 80 प्वाइंट चढ़कर 22,515 पर बंद हुआ। वहीं बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बिड़लासॉफ्ट, मारुति सुजुकी, ओबेरॉय रियल्टी और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Birlasoft
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि बिड़लासॉफ्ट के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 800 के स्ट्राइक वाली कॉल 24 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 29/34/38 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 16 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से मारुति सुजुकी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 12950 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 12500 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 12643 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का चार्ट का चमत्कार शेयरः Oberoi Realty
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में ओबेरॉय रियल्टी कैपिटल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1540 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1510 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1575/1580 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः Garden Reach Shipbuilders
JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 885 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर 1150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)