Stocks to Buy: शेयर बाजार में नए संवत की हुई शुरुआत, ये 2 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

Stocks to Buy: शेयर बाजार ने नए संवत 2082 की शुरुआत मजबूती के साथ की है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25,850 के ऊपर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए संवत में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स आने वाले महीनों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: शेयर बाजार में नए संवत की शुरुआत, ये 2 स्टॉक्स दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

Stocks to Buy: शेयर बाजार ने नए संवत 2082 की शुरुआत मजबूती के साथ की है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25,850 के ऊपर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए संवत में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स आने वाले महीनों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं। बोनैन्जा पोर्टफोलियो (Bonanza Portfolio) के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठाकुर ने दो ऐसे शेयर चुने हैं जो उनके अनुसार अगले कुछ महीनों में 30% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इनमें डीसीबी बैंक (DCB Bank) और टोरेंट पावर (Torrent Power)

1. डीसीबी बैंक (DCB Bank)

मितेश ठाकुर के मुताबिक, DCB बैंक के लॉन्ग-टर्म चार्ट्स बेहद पॉजिटिव दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, “स्टॉक ने हाल के मंथली उच्च स्तर को तोड़ते हुए एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। अगर निवेशक ₹143–₹142 के आसपास का स्टॉप लॉस रखकर निवेश करते हैं, तो आने वाले महीनों में इसमें ₹200 तक का टारगेट देखने को मिल सकता हैं।”

उन्होंने इसे एक बेहतरीन रिस्क-रिवॉर्ड वाला ट्रेड बताया, जहां लगभग 12–13 रुपये का जोखिम लेकर 50 रुपये तक का संभावित लाभ मिल सकता है।


कंपनी के तिमाही नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए थे, जिनमें बेहतर प्रदर्शन के चलते सोमवार को DCB Bank के शेयर 15% तक उछल गए। इसके बाद 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इसमें फिर से 9% तक की उछाल देखने को मिली।

2. टोरेंट पावर (Torrent Power)

मितेश ठाकुर का दूसरा पंसदीटा स्टॉक टोरेंट पावर है। उनका कहना है कि यह स्टॉक लॉन्ग-टर्म चार्ट्स पर मजबूत दिख रहा है, और अब शॉर्ट-टर्म में भी अपसाइड ट्रेंड पकड़ चुका है।

उन्होंने कहा, “मीडियम टर्म में इस शेयर के लिए 1,550 रुपये का टारगेट दिख रहा है। वहीं लॉन्ग-टर्म में इस शेयर के 1,700 रुपये के स्तर तक जाने की संभावना है। शॉर्ट टर्म में अगर यह 1,280 रुपये के ऊपर बना रहता है, तो पहले 1,370 रुपये और फिर ₹1,450–₹1,460 तक की रैली संभव है।”

पिछले सात ट्रेडिंग सेशन्स में टोरेंट पावर के शेयर पांच बार हरे निशान में बंद हुए हैं। यह बाजार में इसके प्रति बढ़ते भरोसे को दिखाता है। हालांकि, साल 2025 में अब तक यह स्टॉक 11% नीचे है और सालाना आधार पर प्रदर्शन कमजोर रहा है।

यह भी पढ़ें- Share Market Holiday: आज शेयर बाजार रहेगा बंद, BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।