Credit Cards

बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Godrej Properties के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2250 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Godrej Properties के शेयर में 2280/2290 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 2215 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 26, 2025 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
JK Tyre पर SMIFS के शरद अवस्थी ने 379 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो डिवीज लैब, सोलर इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, सिंजीन, क्रॉम्प्टन के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं हुडको, एस्ट्रल, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और पेटीएम में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि इंटरग्लोब एविएशन, अरबिंदो फार्मा, इन्फो एज, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडस टावर्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इटरनल, डालमिया भारत, एंजेल वन और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कॉनकोर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बजाज ऑटो, जेके टायर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Concor

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि Concor के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 750 के स्ट्राइक वाली कॉल 24 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 32 से 40 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 15 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Godrej Properties Future


Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Godrej Properties के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 2280/2290 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 2215 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 2250 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बुलिश, इस आईटी सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बिकवाली

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Bajaj Auto

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Bajaj Auto पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 8952 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 8869 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 9150 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः JK Tyre

SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज JK Tyre के स्टॉक में 379 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 600 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।