इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी में करीब अच्छी तेजी के साथ चढ़कर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज संवर्धन मदरसन, मैक्रोटेक डेवलपर्स, पीबी फिनटेक, आयनॉक्स विंड, इंडियन होटल्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एचएफसीएल, भारत फोर्ज, सोना बीएलडब्ल्यू, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में शॉर्ट कवरिंद नजर आई। जबकि मैक्स फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, बर्जर पेंट्स, डीएलएफ और ग्लेनमार्क फार्मा में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंडस टावर्स, पूनावाला फिनकॉर्प, ग्लोबल हेल्थ और मैरिको के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः KEI Industries
JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि KEI Industries के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2800 के स्ट्राइक वाली कॉल 46.45 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 60/75 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 25 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Delhivery के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 262/268 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 256 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 258 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः PFC
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में PFC पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 425 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 417 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 440 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Avaas Financiers
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Avaas Financiers के स्टॉक में 2005 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)