निफ्टी की एक्सपायरी के दिन को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी में शानदार तेजी के साथ चढ़कर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज डेल्हीवरी, केईआई इंडस्ट्रीज, जेएसपीएल, हुडको और एंजेल वन के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एबीबी इंडिया, एलएंडटी फाइनेंस, चंबल फर्टिलाइजर्स, एबी फैशन एंड रिटेल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि विप्रो, एलटीआई माइंडट्री, इंफो एज, गोदरेज कंज्यूमर और जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि पेटीएम, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, बिड़ला सॉफ्ट, यूनियन बैंक और इरेडा में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसबीआई कार्ड, डेल्हीवरी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस और डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः SBI Card
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि SBI Card के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 920 के स्ट्राइक वाली कॉल 7.60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 11/14/17 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 3 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Delhivery Future
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Delhivery के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 290 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 274 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 281 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Jio Financial Services
Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Jio Financial Services पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 247 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 240 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 254/255 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Chola Securities के धर्मेश कांत का मिडकैप फंडा स्टॉकः DCX Systems
Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज DCX Systems के स्टॉक में 246 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 375 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)