मुहूर्त ट्रेडिंग में आज इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, अगली दिवाली तक मिलेगा बंपर मुनाफा

DR. REDDY'S LAB को अपनी दिवाली पिक बताते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि भारतीय और अमेरिकी दोनों बाजार में कंपनी की ग्रोथ बढ़ रही है। कीमतें स्थिर होने से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के नये प्रोडक्ट से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। घरेलू फॉर्मुलेशन बिजनेस में ग्रोथ और अमेरिका में भी बिक्री के बढ़ने की उम्मीद है

अपडेटेड Nov 12, 2023 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
MARKSANS PHARMA पर मुहूर्त ट्रेडिंग में दांव लगाने की सलाह देते हुए प्रकाश दीवान ने कहा कि अगली दिवाली तक इसमें 171 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Diwali Picks:  दिवाली 2023 के लिए आज शाम बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम 6.15 से 7.15 तक खुला रहेगा। इस दौरान रोजमर्रा की तरह शेयरों में ट्रेडिंग की जा सकती है। इस दिवाली में शेयरों को खरीदकर अगली दिवाली तक बंपर मुनाफा कमाने की इच्छा ज्यादातर निवशकों की होती है। ऐसे में निवेशकों को शेयरों की सटीक जानकारी बताने के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान, मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय, Capgrow Capital के अरुण मल्होत्रा और Piper Serica के अभय अग्रवाल जुड़े। इन्होंने सेक्टर और शेयर पर अपने सुझाव दिये।

    प्रकाश दीवान का बंपर मुनाफा देने वाला दिवाली पिकः MARKSANS PHARMA

    कंपनी का रेगुलेटेड मार्केट में अच्छा कारोबार है। जेनरिक में भी इनकी अच्छी पकड़ है। कंपनी अब मुनाफे में कारोबार कर रही है। कंपनी आरएंडडी में काफी इनवेस्ट कर रही है। इसमें अगले एक साल में 171 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

    अभय अग्रवाल का बंपर मुनाफा देने वाला दिवाली पिकः DR. REDDY'S LAB


    कंपनी की स्केल काफी बड़ी है। भारतीय और अमेरिकी दोनों बाजार में कंपनी की ग्रोथ बढ़ रही है। कंपनी के नये प्रोडक्ट से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। कीमतें स्थिर होने से ग्रोथ सपोर्ट मिलेगा। घरेलू फॉर्मुलेशन बिजनेस में ग्रोथ की उम्मीद है। अमेरिका में भी बिक्री के बढ़ने की उम्मीद है।

    Diwali to Diwali: पिछले 10 वर्षों में सोने ने दिया बंपर रिटर्न, दोगुने से ज्यादा हो चुका है भाव

    अभय अग्रवाल का बंपर मुनाफा देने वाला दिवाली पिकः WELSPUN CORP

    ये वेल्सपन ग्रुप की दिग्गज कंपनी है। भारत के अलावा दुबई और अमेरिका में इसका अच्छा कारोबार है। सरकार के नल से जल योजना का फायदा इस कंपनी को मिलेगा। सिंटेक्स के अधिग्रहण से कंपनी को फायदा होगा। डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ेगा। इसमें अगले साल तक 600 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

    अरुण मल्होत्रा के पसंदीदा सेक्टरः बैंक और फाइनेंशियल

    अरुण मल्होत्रा ने कहा उन्हें इस दिवाली निवेश के लिहाज से बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। फाइनेंशियल सेक्टर में 14-15% की मजबूत क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिली है। बैंकों की एसेट क्वालिटी काफी अच्छी है। बैंकों के NIM स्थिर हैं। कुछ NBFCs में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। लिहाजा इन सेक्टर्स के चुनिंदा स्टॉक में दांव लगाने पर अच्छा मुनाफा होगा।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Nov 12, 2023 2:12 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।